जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

“30 ऑपरेशन हुए आयुष्मान कार्ड के तहत”
आई क्यू अस्पताल कर्बला में आयुष्मान कार्ड के तहत गरीबो को नेत्र ज्योति प्रदान की गई! मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने कहा गरीबो को इसका लाभ आई क्यू अस्पताल कर्बला दे रहा है य़ह पुनीत कार्य है! पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ दुर्गापाल ने अध्यक्ष व दिल्ली से आये डॉ अभिनव का स्वागत किया व गरीबो की निरन्तर मदत की बात कही! सामाजिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डॉ दुर्गापाल जी के अथक प्रयासों की सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया। ऑपरेशन टीम में शबालम नेगी, धर्म सिंग अधिकारी, भावना, रेखा, नीतेज, सुंदर, रोहित, भुवन आदि ने सहयोग किया!
