Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा 28 अप्रैल 2024- अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के आसपास शराब की दुकानों में ईजाफा किए जाने पर क्षेत्र में लगातार नाराजगी बढ़ने लगी है।


इस संबंध में नगर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन वैभव पाण्डेय ने कहा कि अल्मोड़ा नगर में हर चार किलोमीटर में शराब की दुकानें खुल रही हैं और प्रदेश सरकार मौन बनी हुई हैं।

उन्होंने कहा कि करबला से पाण्डेयखोला तक मात्र पांच किलोमीटर की दूरी में शराब की तीन दुकानें खुल रही हैं। छोटे छोटे बच्चों के स्कूल, पेट्रोल पंप,आबादी को भी नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा एक सांस्कृतिक नगरी व पर्वतीय क्षेत्र हैं । ऐसे में अपना खजाना भरने के लिए भाजपा सरकार शराब की दुकानें पान की दुकानों की तर्ज पर खोलने में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि पहाड़ी संस्कृति की बात करने वाली भाजपा आज सांस्कृतिक नगरी के शराब नगरी बनने पर भी मौन हैं।

उन्होंने कहा कि युवाओं के विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार आज युवाओं को तोहफे के रूप में हर मोहल्ले में शराब की दुकान दे रही है। उन्होंने कहा शर्म की बात है भाजपा सरकार के लिए कि देश एवं प्रदेश में उनकी सरकार होने के बाबजूद वे इस दानव रूपी शराब को अल्मोड़ा में बढ़ावा दे रहे हैं। भाजपा को चाहे अपनी संस्कृति,अपने युवाओं की परवाह ना हो लेकिन कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से अपने नगर में जनहित को ध्यान में रखते हुए इन नयी खुल रही शराब की दुकानों का विरोध करेगी और शीघ्र ही चरणबद्ध तरीके से इन शराब की दुकानों के खिलाफ आन्दोलन करेगी।

वैभव पाण्डेय ने कहा कि बहुत जल्द वे स्थानीय लोगों के साथ जिलाधिकारी से भी इस सम्बन्ध में वार्ता कर महामहिम राज्यपाल को भी ज्ञापन प्रेषित करेंगे।

You missed