जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा 7 दिसंबर आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में एस एस बी स्वयं सेवक कल्याण समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नंद डालाकोटी एवं जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने बताया है कि 12 दिसंबर को गुरिल्लों द्वारा चंपावत जिला मुख्यालय में अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन किया जायेगा,तय कार्यक्रम के अनुसार चंपावत जनपद के विभिन्न स्थानों से आकर गुरिल्ले चंपावत के गोरल चौड़ मैदान में 10बजे एकत्र होंगे, कुमांऊ के प्रसिद्ध न्यायकारी,बरदाई गोलज्यू मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जिलाधिकारी कार्यालय तक जूलूस के रूप में जायेंगे तथा मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय में भी जायेंगे, विज्ञप्ति में कहा गया है 9अगस्त को देहरादून में उत्तराखंड शासन में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 15-20दिन के भीतर मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में सचिवालय स्तर पर संबंधित उच्चस्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलाकर गुरिल्लों की लंबित मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया था लेकिन 4माह का समय होने को है बैठक नहीं हो पाई है मुख्यमंत्री तथा अपर मुख्य सचिव कार्यालय में बार बार संपर्क, पत्राचार करने के बावजूद केवल आश्वासन टालामटोली की जा रही है इसलिए गुरिल्ले अब मुख्यमंत्री के चुनाव क्षेत्र को आंदोलन का केंद्र बनाने को मजबूर हो गये हैं 12दिसंबर से पूर्व सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाती है तो 12दिसंबर के बाद भी चंपावत जनपद में तहसील व ब्लाक मुख्यालयों में धरने प्रदर्शनों सिलशिला जारी रहेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पदयात्राओं का आयोजन कर सरकार की कथनी करनी को उजागर किया जायेगा चंपावत जनपद के बाद यही सिलसिला अन्य जनपदों में भी शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने अन्य जनपदों के गुरिल्लों से भी प्रदर्शन को प्रभावी रूप से सफल बनाने हेतु 12दिसंबर को चंपावत पहुंचने की अपील की है।
