Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हल्द्वानी -लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन नजदीक होने के चलते अब चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है। कांग्रेस और भाजपा के आपस में जुबानी हमले तेज हो गएहैं कांग्रेस कार्यालय स्वराज आश्रम में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट से 8 सवाल पूछे हैं। प्रकाश जोशी ने कहा कि अजय भट्ट के केंद्र में मंत्री रहते हुए आखिर कैसे अग्निवीर जैसी योजना युवाओं को बेरोजगार करने के लिए आई, इसका सांसद ने विरोध क्यों नहीं किया? इसी प्रकार सैनिक स्कूल सहित तमाम ऐसे मामलों को लेकर सांसद अजय भट्ट से सवाल पूछे हैं। साथ ही आरोप लगाया है कि अजय भट्ट ने केवल सांसद निधि का 30% बजट ही खर्च किया और इस बार जनता इसका जवाब देगी।