Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी उत्तराखण्ड

हरिद्वार: हल्द्वानी के वनभूपुरा बवाल के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश के कई जिलों के प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं. हरिद्वार में बढाई पुलिस ने  चौकसी  जिले के सभी बॉर्डर पर चेकिंग अभियान तेज किया गया है और प्रदेश में प्रवेश करने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. वहीं जिले में कई मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पुलिस नजर बनाए हुई है.


इसी कड़ी में हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने कई क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया. एसएसपी ने बताया कि घनी आबादी वाले इलाकों की ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जा रही है. साथ ही अलग-अलग समुदायों के धर्म गुरुओं के साथ पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है.उन्होंने कहा हरिद्वार जिले में सब सामान्य है कोई अप्रिय घटना सामने नही आई है।