Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा।आज गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर( पतंजलि योगपीठ हरिद्वार) के तत्वावधान में समाज के उत्थान और वातावरण की शुद्धीकरण हेतु (मानस पब्लिक स्कूल  अल्मोड़ा) में सामूहिक हवन यज्ञ कराया गया हवन यज्ञ प्राप्त है 6:00 बजे से प्रारंभ किया गया जिसमें (मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा)की बालक/ बालिकाएं एवं पतंजलि योगपीठ के (राज्य प्रभारी)  जसोद सिंह बिष्ट एवं जिला रूप सिंह बिष्ट ,प्रभारी ने हवन यज्ञ में सहभागिता की( मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा) के  छात्र (प्रतीक बिष्ट)  अग्निहोत्र विधि से  सामूहिक रूप में हवन यज्ञ कराया। जसोद सिंह बिष्ट राज्य प्रभारी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, रूप सिंह बिष्ट जिला प्रभारी, डॉ० भूपेंद्र वल्दिया जिला मीडिया प्रभारी, धारा बल्लभ पांडे, चंद्र शेखर शिरडी , कुमारी कंचन बिष्ट खुशी नेगी अंशिका बिष्ट रिद्धयांशी बिष्ट, कनक नेगी मयंक गैड़ा, ललित मोहन गैड़ा, शिवम जोशी, अवनि बिष्ट, कमल कुमार बिष्ट(  जिला युवा प्रभारी पतंजलि योग पीठ अल्मोड़ा),(श्रीमती मंजू बिष्ट,) मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा (प्रधानाचार्या,) श्रीमती लीला नेगी, अस्मिता पांडे,गार्गी मेहता,शिवांश शाही, सार्थक जोशी,कनक नेगी, खुशी नेगी, रमेश भट्ट,ललित मोहन गौड़, मनोहर सिंह नेगी, दीवान सिंह बिष्ट,सूरज सिंह बिष्ट,आदि ने सामूहिक रूप से हवन यज्ञ में सहभागिता कर , ईश्वर से प्रार्थना की मंत्र उच्चारण किस विधिवत हवन विधि से समाज के उत्थान और वातावरण के शुद्धिकरण के लिए आज गुरु पूर्णिमा के महान अवसर पर ईश्वर को और गुरुओं को नमन करते हुए याद करते हुए उनको समर्पित भाव से समाज हित और लोक कल्याण की प्रार्थना और मंत्र उच्चारण की( मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा) के (प्रबंधक) (कमल कुमार बिष्ट) ने सभी के कल्याण  जनहित और वातावरण के शुद्धिकरण के लिए इस आयोजन में
सहभागिता कर रहे सभी का धन्यवाद प्रकट किया और कार्यक्रम को व्यवस्थित व्यवस्था करने में सहयोग किया।