१० फरवरी २०२४ शनिवार प्रतिपदा
दशवर्ष सहस्त्रं तु निराहारो दशाननः ।
पूर्ण वर्षसहस्त्रे तु शिरश्चाग्नौ जुहाव सः ।।
एवं वर्ष सहस्त्राणी नव तस्याति चक्रभुः ।
शिरांसि नवचाप्यस्य प्रविष्टानि हुताशनम् ।।
अथ वर्ष सहस्त्रे तु दशमे दशमं शिरः ।
छेत्तु कामे दशग्रीवे प्राप्तस्तत्र पितामहः ।।
आचार्य मुकेश जोशी (शास्त्री) के अनुसार आपका आज का राशिफल
जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
पंचांग १० फरवरी २०२४
माघ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा,
अनला संवत्सर विक्रम संवत २०८०,
शक संवत १९४५ (शोभकृत संवत्सर),
माघ | प्रतिपदा तिथि १२:४७ AM तक उपरांत द्वितीया | नक्षत्र धनिष्ठा ०८:३३ PM तक उपरांत शतभिषा | वरीयान योग ०२:५३ PM तक, उसके बाद परिघ योग | करण किस्तुघन ०२:३८PM तक, बाद बव१२:४७ AM तक, बाद बालव |
फरवरी १० शनिवार को राहु ०९:५३ AM से ११:१७ AM तक है | १०:०२ AM तक चन्द्रमा मकर उपरांत कुंभ राशि पर संचार करेगा |
आज का राशिफल
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों की आज के दिन किस्मत चमक सकती है. आ-ज आप अपनी बात लोगों से शेयर कर सकते हैं. आज आपकी कहीं ट्रैवल करनी की प्लैनिंग बन सकती है. आज आपके शानदार काम के चलते आपकी सैलरी बढ़ सकती है. अपने पार्टनर के इमोशन का ध्यान रखें, उनकी भावनाओं को समझें. आज आप शरीर में दर्द से परेशान रह सकते हैं.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन दिक्कत वाला हो सकता है. आज आपकी लापरवाही के चलते आपके हाथ से कोई डील निकल सकती है. अगर आपने बिजनेस के लिए कोई लोन लेना चाहते हैं तो दिक्कत आ सकती है. आज आपके काम में दिक्कत आ सकती है. शादीशुदा लाइफ में आज टेंशन बढ़ सकती है. अगर आपके खिलाफ कोई प्लैनिंग कर रहा है तो आज आप उनकी प्लैनिंग फैल कर सकते हैं.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज आपके बिजनेस में तेजी आ सकती है. आज आपके नए कॉन्ट्रेक्ट बनेंगे. बिजनेस में स्मार्ट वर्क करें, इससे आपके बिजनेस में ग्रोथ होगी. आज आपको सावधान रहने की जरुरत है आज आपको किसी झूठे मामले में फंसाया जा सकता है. आज आपको अपने करियर में शानदार अवसर मिलेंगे. हेल्थ को लेकर ध्यान रखें और डाइट को अच्छे से फॉलो करें.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों को आज कोई दिक्कत आ सकती है. आज आप हेल्थ के चलते परेशान रह सकते हैं. आज आपका ऑनलाइन बिजनेस नई ऊंचाईयों को छुएगा. अगर आप पार्टनरशिप में काम करना चाहते हैं तो अपने पार्टनर को समझें. लाइफ पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. हेल्थ अच्छी रहेगी. पुरानी दिक्कतें समाप्त होंगी.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज आपको धनलाभ होने के पूरे चांस हैं. अगर लंबे समय से आपके बिजनेस में काम अटके हुए थे तो आज समय के साथ पूरे होंगे. बिजनेस करते हैं तो अपनी वाणी को मधुर बनाएं रखें. फैमली में चल रही टेंशन का हल निकलेगा. आज आपका सोशल नेटवर्क और ज्यादा स्टॉग होगा. दोस्तों के साथ आज आप ट्रैवल कर सकते हैं.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. आज आपके सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है. बिजनेस में आपकी टीम की लापरवाही के कारण आज आपको लॉस हो सकता है. आज आपको किसी बात की टेंशन सता सकती है.वर्कप्लेस पर आपके विरोधियों द्वारा आपकी गलत छवि बनाकर आपको परेशान किया जा सकता है. फैमली में गलतफैहमी के चलते आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं. आज लाइफ पार्टनर के साथ आपकी बहस हो सकती है. अपनी पर कंट्रोल रखें.
तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज आपके साहस में वृद्धि होगी. बिजनेस में आज आपको लाभ मिल सकता है. आज आपको मनचाही जगह ट्रांसफल मिल सकता है.वर्कप्लेस पर टारगेट समय पर पूरा न होने के कारण दिनभर तनाव में बीतेगा. नौकरी बदलने का मन होगा. स्टूडेंट्स स्टडी में बदलाव लाकर अच्छा परिणाम प्राप्त कर सकते है.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज आप अगर बिजनेस करते हैं तो आपकी महत्वाकाक्षाएं अपने चरम पर होंगी. अगर आपने प्रयास किया है तो आपको सफलता जरुर मिलेगी. लाइफ पार्टनर के साथ मिलकर आप पैसों से जुड़ी दिक्कतों को सुलझा सकते हैं. अगर आपको हेल्थ से जुड़ी पहले से कोई दिक्कत आ रही थी तो आब दूर होगी.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए आज का दिन खर्चो वाला रहेगा. आज बिजनेस में आपको अचानक से नुकसान हो सकता है. वर्कप्लेस पर प्रमोशन हो सकता है. वर्कप्लेस पर आज आपकी वजह से देरी हो सकती है. फैमली में अपना सहयोग जरुर दें. शादीशुदा लाइफ में आज आपकी जिद्द के चलते परेशानी हो सकती है. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन पेरशानी लवाला हो सकता है. हेल्थ का ख्याल रखें.
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा. आज आपको गुड न्यूज मिल सकती है. बिजनेस के लिए आज का दिन खास है. आज आपको पैसों के मामले में किसी से मदद मिल सकती है. बिजनेस में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे.शादीशुदा लाइफ में सुख-सुविधाएं बढ़ेगीय. आज आप काम के सिलसिले में ट्रैवल कर सकते हैं.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा. आप अगर पॉलीटिक्स से जुड़े हैं तो आपकी तरक्की होगी.वर्कस्पेस पर विरोधी आपके कार्य में गलतियां निकालकर बॉस को बताएंगें, आप अपने कार्य को और बेहतर करने प्रयास में लग जाएं.शादीशुदा लाइफ में आपर रोमांस के लिए उत्सुक हो सकते हैं.
आचार्य:-मुकेश जोशी (शास्त्री)
फोंन नम्बर:-9410918164