दशवर्ष सहस्त्रं तु निराहारो दशाननः ।
पूर्ण वर्षसहस्त्रे तु शिरश्चाग्नौ जुहाव सः ।।
एवं वर्ष सहस्त्राणी नव तस्याति चक्रभुः ।
शिरांसि नवचाप्यस्य प्रविष्टानि हुताशनम् ।।
अथ वर्ष सहस्त्रे तु दशमे दशमं शिरः ।
छेत्तु कामे दशग्रीवे प्राप्तस्तत्र पितामहः ।।
आचार्य मुकेश जोशी (शास्त्री) के अनुसार आज ७ फरवरी २०२४ का राशिफल
जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
०७ फरवरी २०२४ का दैनिक पंचांग / आज का पंचांग :
आज बुधवार, 07 फरवरी 2024 को माघ मास कृष्ण पक्ष की द्वादशी, विक्रम संवत 2080, शक संवत 1945|
द्वादशी तिथि 02:02 अपराह्न तक उपरांत त्रयोदशी ,
नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा 04:37 पूर्वाह्न तक उपरांत उत्तराषाढ़ा | वज्र योग 02:52 पूर्वाह्न तक, उसके बाद सिद्धि योग |
करण तैतिल 02:02 अपराह्न तक, बाद गर 12:44 पूर्वाह्न इस तिथि पर पूर्वाषाढा नक्षत्र और वज्र योग का संयोग रहेगा। राहुकाल दोपहर 12:35 से 13:57 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा धनु राशि में मौजूद रहेंगे।
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वाले आज अपने मन की बात दूसरों से कर पाएंगे. आज आप कहीं ट्रैवल कर सकते हैं. आज आप अपने कम्यूनिकेशन स्किल्स पर काम करें, इससे आपके करियर को बढ़ावा मिलेगा. वर्कप्लेस पर अपनी टीम के साथ अच्छा बॉड बना कर चलें. आज आपको सुख का अनुभव होगा. अगर स्टूडेंट्स अपनी परीक्षा की तैययारी कर रहे हैं तो आज सफलता हाथ लगेगी.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन ट्रैवल करने से आपको किसी चीज की समस्या हो सकती है. बिजनेस में लोन लेना चाहते हैं तो आसानी से मिल जाएगा. बिजनेस में आज उतार-चढ़ाव की स्तिथि बनी रहेगी. आज ऑफिस में आपका दूसरों से कॉपिटिशन रह सकता है.आज शादीशुदा लाइफ में आपके मतभेद हो सकते हैं. आपके रिलेशन में टेंशन बढ़ सकती है. स्टूडेंट्स आज अपने करियर को लेकर टेंशन में रह सकते हैं.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों की आज शादीशुदा लाइफ में अनबन हो सकती है. आज बिजनेस में आपको फायदा मिलेगा. अगर आज आपको पैसों की जरुरत हैं तो आज मदद मिल सकती है. बिजनेस को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा. वर्कप्लेस पर अपने मन की बात शेयर कर सकते हैं. अगर आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. आज आपको किसी चोट या दर्द में राहत मिल सकती है.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज आपको किसी कर्ज से छुटकारा मिलेगा. बिजनेस करते हैं तो सरकारी नियमों का पालन जरुर करें. बिजनेस में आज आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. इंवेस्ट करना चाहते हैं तो सर्तक रहें, आराम से सोच समझ कर करें. शादीशुदा लाइफ में आपके पार्टनर आपके विचारों से परेशान रहेंगे. स्टूडेंट्स पढ़ाई में मन लगाएं. किसी बिमारी के चलते आप अपने आप इलाज कर सतते हैं. हेल्थ को लेकर सावधान रहें.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों को आज संतान सुख मिलेगा. अगर आप पार्टनरशिप में काम करना चाहते हैं आपको पार्टनर को समझने की कोशिश करनी होगी. कोई भी निर्णय समझदारी से लें.वर्कस्पेस पर रूटीन कामों से फायदा मिलेगा और धन लाभ भी हो सकता है. जॉब करते हैं तो आज आप ट्रैवल भी कर सकते हैं. लव पार्टनर के साथ आज आर बाहर घूमने जा सकते हैं.आपकी हेल्थ शानदार रहेगी. पुरानी दिक्कतें आज खत्म होगीं.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वाले आज अपनी मां की हेल्थ का ख्याल रखें.आज बिजनेस में किसी मामले में आपकी परेशानी बढ़ सकती है. वर्कप्लेस पर ज्यादा काम आपकी परेशानी को बढ़ा सकता बै. अपना काम आराम से करें, जॉब में सर्तक रहें. आज लाइफ पार्टनर के साथ आपकी बहस हो सकती है. महिलाएं अपने ऑफिस के काम के साथ घर की साफ सफाई पर भी ध्यान देंगी. हेल्थ का ख्याल रखें, आपकी हेल्थ में गिरावट आ सकती है.
तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों के लिए आज का दिन खुशखबरी मिलने वाला होगा. आज वर्कप्लेस पर आप अपने सीनियर्स के साथ अपने रिलेशन को सुधारने का प्रयास करेंगे, जिसमें आप सफल होंगे. बिजनेस में अपनी वाणी को मधुर रखें. आज आपके फामली रिलेशन में दिक्कतें आ सकती हैं. स्टूडेंट्स पढ़ाई में अपना ध्यान दें. हेल्थ का ख्याल रखें, बाहर का खाना ना खाएं.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों को आज अपनी आदतों में कुछ बदलाव करना पड़ सकता है. आज आपकी किसी खराब आदत से आपको नुकसान उठाना पड़ेगा. वर्कप्लेस पर अपने टारगेट को समय पर पूरा करें.शादीशुदा लाइफ में सर्तक रहें. आज आपके मन में जॉब चेंज करने का मन बन सकता है. आज अपनी बोली से बहुत से लोगों का मन जीत सकते हैं.जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. प्रेगनेंट महिलाएं अपने खाने-पीने को लेकर सचेत रहें.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज आपका मन शांत रहेगा. आज आपके हाथ प्रमोशन लेटर लग सकता है. जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आज बिजनेस के काम से आपको ट्रैवल कर सकता है. लाइफ पार्टनर के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. आज हेल्थ का ख्याल रखें आप बुखार से परेशान हो सकते हैं. स्टूडेंट्स पढ़ाई में मन लगाएं, भटकाव अच्छा नहीं है.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों को आज नए कॉन्ट्क्ट से दिक्कत आ सकती है. आज बिजनेस में अचानक आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. आज अपने फालतू के खर्चों पर कंट्रोल करें. बिजनेस में कस्टमर की डिमांड को देखते हुए किसी भी प्रोडक्ट का निर्माण करें. शादीशुदा लाइफ में जिद्द ना करें, वरना आपकी किसी के साथ अनबन हो सकती है. सेहत को लेकर कोई छोटी-मोटी समस्या हो सकती है
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वालों के लिए आज के दिन अपने बिजनेस की ग्रोथ पर ध्यान दें.पैसों के मामलों में आपको दूसरों की सलाह पर चलने के बजाय अपने मन की बात सुननी चाहिए. बिजनेस में तरक्की मिलेगी. वर्कप्लेस पर आज आपकी किसी के साथ अच्छी दोस्ती हो सकती है. वो आपकी भावनाओं को समझेगा. लाइफ पार्टनरके साथ बिजनेस में पैसों से जुड़ी समस्या को सुलझाएं. स्टूडेंट्स पढ़ाई के प्रेशर से बाहर निकले के लिए कहीं घूमने का प्लान कर सकते हैं.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज आपका जॉब में प्रमोशन हो सकता है. बिजनेस में आज कोई बड़ा, शानदार आर्डर आपके हाथ लग सकता है. जॉब करते हैं तो आज काम के सिलसिले में बाहर ट्रैवल कर सकते हैं. आज लोगों के मन में आपके लिए अच्छा स्वभाव रहेगा. हेल्थ का ख्याल रखें. बाहर का खाना खाने से बचें.