Tue. Dec 24th, 2024
Spread the love

दशवर्ष सहस्त्रं तु निराहारो दशाननः ।
पूर्ण वर्षसहस्त्रे तु शिरश्चाग्नौ जुहाव सः ।।
एवं वर्ष सहस्त्राणी नव तस्याति चक्रभुः ।
शिरांसि नवचाप्यस्य प्रविष्टानि हुताशनम् ।।
अथ वर्ष सहस्त्रे तु दशमे दशमं शिरः ।
छेत्तु कामे दशग्रीवे प्राप्तस्तत्र पितामहः ।।

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

आचार्य मुकेश जोशी (शास्त्री) के अनुसार आप का आज का राशिफल

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

18 दिसम्बर 2024 AAJ KA PANCHANG  DECEMBER 18, 2024

पौष कृष्ण पक्ष तृतीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, मार्गशीर्ष |आज है संकष्टी गणेश चतुर्थी|

आज तृतीया तिथि 10:06 AM तक उपरांत चतुर्थी | नक्षत्र पुष्य 12:58 AM तक उपरांत आश्लेषा | इन्द्र योग 07:33 PM तक, उसके बाद वैधृति योग | करण विष्टि 10:06 AM तक, बाद बव 09:58 PM तक, बाद बालव | आज राहु काल का समय 12:23 PM – 01:42 PM है | आज चन्द्रमा कर्क राशि पर संचार करेगा |

जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा आपका आज ।

मेष राशि (ARIES HOROSCOPE) आज का दिन आपके लिए खूबसूरत रहेगा. आप स्वस्थ महसूस करेंगे. आपका कोई पुराना मित्र आज आपसे मिल सकता है. परिवार में मांगलिक आयोजन होंगे. आप किसी बड़े निवेश में भागीदार बन सकते हैं, जिससे भविष्य में लाभ मिलेगा. पत्नी के साथ आपके संबंध मधुर बनेंगे.

वृष राशि (TAURUS HOROSCOPE) आज का दिन आपकी इच्छा के अनुरूप रहेगा. आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. निर्धारित कार्य पूरे होंगे. आज आपको किसी सहकर्मी से आर्थिक मदद मिल सकती है. लंबे समय से चले आ रहे मतभेद दूर होंगे. आज आपका काम पूरा होने में देर नहीं लगेगी. वाद-विवाद से दूर रहें.

मिथुन राशि ( GEMINI HOROSCOPE ) आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानियां लेकर आ सकता है. अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. अपने खान-पान की आदतों को बदलें. आज कुछ बातों को नजरअंदाज करें, नहीं तो आपका किसी से विवाद हो सकता है. आज आपके लिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है.

कर्क राशि (CANCER HOROSCOPE ) आज आपके किसी करीबी के साथ कोई बड़ी घटना घट सकती है, जिससे आपका मन बेचैन रहेगा. आज आपके विचारों में नकारात्मकता आ सकती है, इसलिए अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें. आज आपको व्यापार में भी आर्थिक सुधार देखने को मिलेगा. किसी यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं.

सिंह राशि ( LEO HOROSCOPE) आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. व्यापार में निवेश करते समय सावधान रहें. नौकरी पेशा लोगों के लिए स्थिति सामान्य रहेगी. परिवार में शुभ आयोजनों के योग बनेंगे. आज आप अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे.

कन्या राशि ( VIRGO HOROSCOPE ) आज का दिन आपके लिए सामान्य से बेहतर गुजरेगा. आज आपको अपना पुराना अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है, जिससे आपके काम पूरे हो सकते हैं. आज वाहन आदि खरीदने का योग बन रहा है. आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं.

तुला राशि ( LIBRA HOROSCOPE ) आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. काफी समय से चल रहे खराब स्वास्थ्य में आज आपको लाभ महसूस होगा. काम की अधिकता के कारण आप थोड़े चिंतित रहेंगे. आज आप किसी खास व्यक्ति को काफी याद करेंगे. परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद उत्पन्न हो सकता है.

वृश्चिक राशि ( SCORPIO HOROSCOPE ) आज आपको कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. पुराने कर्ज के कारण आप आर्थिक रूप से परेशान रहेंगे. आज के दिन किसी से भी वाद-विवाद न करें. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. संपत्ति संबंधी कार्य सावधानी से करें. किसी पर अत्यधिक भरोसा करना आज आपके लिए नुकसानदायक होगा.

धनु राशि ( SAGITTARIUS HOROSCOPE ) आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. आपको अपना रुका हुआ पैसा कहीं से मिल जाएगा. व्यापार में लाभ के योग हैं. आज आप किसी नई साझेदारी का हिस्सा बन सकते हैं. संपत्ति संबंधी कार्यों से लाभ होने की संभावना है. परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है.

मकर राशि ( CAPRICORN HOROSCOPE ) आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. कारोबार में आज स्थिति सामान्य रहेगी. आपको किसी से आर्थिक मदद मांगनी पड़ सकती है. आज आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा. पत्नी से मतभेद होंगे. परिवार में आपसी कलह की संभावना है.

कुंभ राशि ( AQUARIUS HOROSCOPE ) आज का दिन आपके लिए खूबसूरत रहेगा. आज आपके जरूरी काम पूरे हो जाएंगे, प्रशासनिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आज आपके व्यवहार के कारण आपके शत्रु भी आपके प्रशंसक बन जाएंगे. कुछ पुराने रुके हुए काम आज पूरे हो सकते हैं. व्यापार में लाभ के योग हैं.

मीन राशि ( PISCES HOROSCOPE) आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा. लेकिन आज आपको कोई खास ऑफर मिलेगा. कार्यक्षेत्र में कमाई के योग बन रहे हैं. आपका मन प्रसन्न रहेगा. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगा. आज आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से होगी, जो आपको प्रसन्न कर देगा. वाहन आदि खरीदने के योग बन रहे हैं.

आचार्य:-मुकेश जोशी (शास्त्री)
फोंन नम्बर:-9410918164