Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

दशवर्ष सहस्त्रं तु निराहारो दशाननः ।
पूर्ण वर्षसहस्त्रे तु शिरश्चाग्नौ जुहाव सः ।।
एवं वर्ष सहस्त्राणी नव तस्याति चक्रभुः ।
शिरांसि नवचाप्यस्य प्रविष्टानि हुताशनम् ।।
अथ वर्ष सहस्त्रे तु दशमे दशमं शिरः ।
छेत्तु कामे दशग्रीवे प्राप्तस्तत्र पितामहः ।।

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड


14, NOVEMBER  2025 AAJ KA PANCHANG NOVEMBER 14, 2025

मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष दशमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, कार्तिक |

आज दशमी तिथि 12:50 AM तक उपरांत एकादशी | नक्षत्र पूर्व फाल्गुनी 09:20 PM तक उपरांत उत्तर फाल्गुनी | वैधृति योग 06:25 AM तक, उसके बाद विष्कुम्भ योग | करण वणिज 12:07 PM तक, बाद विष्टि 12:50 AM तक, बाद बव | आज राहु काल का समय 10:49 AM – 12:11 PM है | आज 03:51 AM तक चन्द्रमा सिंह उपरांत कन्या राशि पर संचार करेगा |

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये सभी पर पूर्णतया सटीक हो। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा आपका आज


मेष राशि (Aries Horoscope) आज आपकी आय में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे, इसलिए प्रत्येक काम को करने के लिए तत्पर रहेंगे। यदि आपको कोई शारीरिक समस्या थी, तो उससे भी आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ समय बिताएंगे, जिससे आपको उनके मन में चल रही समस्याओं को भी जानने का मौका मिलेगा। संतान को पढ़ाई-लिखाई के लिए आप कहीं बाहर भेज सकते हैं।

वृष राशि (Taurus Horoscope)आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। धन को लेकर यदि कोई समस्या थी, तो वह भी दूर होगी और आपका डूबा हुआ धन भी आपको मिलने की संभावना है। बिजनेस में कुछ उतार-चढ़ाव लगे रहेंगे। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों को पहचानकर चलने की आवश्यकता है। परिवार में बड़े बुजुर्गों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की अपने साथी से मुलाकात होगी, जिससे वह फूले नहीं समाएंगे। बिजनेस को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।

मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) आज का दिन आपके लिए किसी वाद-विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। आपका किसी करीबी से वाद-विवाद खड़ा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको महिला मित्र से सावधानी बरतनी होगी। किसी सामाजिक आयोजन में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपके कामों से आपकी छवि और निखरेगी। वाहनों के प्रयोग आप सावधान रहकर करें, क्योंकि कोई दुर्घटना होने की संभावना है। आप किसी से उधार का लेनदेन ना करें, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं।

कर्क राशि (Cancer Horoscope ) आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ा टास्क मिलेगा, जिसे आप आसानी से पूरा करेंगे। आप अपने कामों से लोगों का दिल जीतेंगे। आपकी किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों में नोंक झोंक होने की संभावना है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। संतान को तरक्की करते देख आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।

सिंह राशि ( Leo Horoscope) आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में ठीक-ठाक रहने वाला है। धन को लेकर आपको थोड़ा सावधानी बरतनी होगी। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। आपको अपनी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। जीवनसाथी की भावनाओं का आपको सम्मान करना होगा, जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं ,उन्हें कोई कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं ।

कन्या राशि ( Virgo Horoscope )आज का दिन आपके लिए कड़ी मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। नौकरी में मन मुताबिक काम मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं लगेगा। आर्थिक मामलों को लेकर आपको थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको अपनी शारीरिक समस्याओं को लेकर थोड़ा एतियात बरतनी होगी। कुछ नया करने की इच्छा आपकी जागृत हो सकती है। राजनीति की ओर प्रयास कर रहे लोगों को थोड़ा समझदारी दिखाने की आवश्यकता है।

तुला राशि ( Libra Horoscope )आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। करियर में आपको कोई अच्छी सफलता हासिल होगी। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अच्छा इन्वेस्टमेंट करने का मौका मिलेगा। आप उन्नति के राह पर आगे बढ़ेंगे। आपको किसी बड़े लक्ष्य को पकड़कर चलना होगा। पारिवारिक मामलों को आप मिल बैठकर निपटाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपने कामों से लोगों को खुश रहेंगे। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याएं दूर होगी।

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। खर्चों के कारण आपकी जीवनसाथी से कहासुनी हो सकती है। आपको खर्चों को कंट्रोल करना होगा, नहीं तो भविष्य में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। आपको किसी निवेश को समझदारी से करना होगा। जीवनसाथी के साथ यदि रिश्तों में कुछ खटास आ गई थी, तो वह भी दूर होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को उनके अनुभव का अच्छा लाभ मिलेगा।

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope )आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको अपनी पारिवारिक मामलों को लेकर यदि कोई टेंशन है, तो आप उसे परिवार के सदस्यों से बातचीत करके निपटा लें, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में बॉस से आप कोई बात सोच समझकर बोले। आपका यदि कोई काम धन को लेकर रुका हुआ था, तो उसे भी आप पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधाएं भी दूर होंगी।

मकर राशि ( Capricorn Horoscope )आज का दिन आपके लिए अपने कामों में सोच समझकर बदलाव करने के लिए रहेगा। आपका मन परेशान रहेगा। आप काम को लेकर आलस्य करेंगे, जो बाद में आपके लिए टेंशन बनेंगे। दोस्तों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। यदि आप किसी दूसरी नौकरी के लिए अप्लाई करेंगे, तो वहां आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी।

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope )आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचने के लिए रहेगा। आपकी किसी बात को किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में लड़ाई-झगड़ा खड़ा हो सकता है। वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका खर्च बढ़ेगा। आपको अपने पिताजी से कोई बात सोच समझकर कहनी होगी। आपकी कोई पुरानी बीमारी उभरने से आप परेशान रहेंगे। आप अपने घर की मरम्मत आदि की योजना बना सकते हैं।

मीन राशि ( Pisces Horoscope) आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से आपका मन काफी खुश रहेगा। आपको अपनी चिंताओं को लेकर अपने जीवनसाथी से बातचीत करनी होगी। आप अपने माताजी से किए हुए वादे को पूरा करेंगे। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला यदि आपको समस्या दे रहा था, तो वह भी दूर होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई को लेकर लापरवाही करने से बचना होगा, नहीं तो समस्याएं बढ़ेगी।