दशवर्ष सहस्त्रं तु निराहारो दशाननः ।
पूर्ण वर्षसहस्त्रे तु शिरश्चाग्नौ जुहाव सः ।।
एवं वर्ष सहस्त्राणी नव तस्याति चक्रभुः ।
शिरांसि नवचाप्यस्य प्रविष्टानि हुताशनम् ।।
अथ वर्ष सहस्त्रे तु दशमे दशमं शिरः ।
छेत्तु कामे दशग्रीवे प्राप्तस्तत्र पितामहः ।।
जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

17, NOVEMBER 2025 AAJ KA PANCHANG NOVEMBER 17, 2025
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, कार्तिक |आज है सोम प्रदोष व्रत and प्रदोष व्रत|
आज त्रयोदशी | नक्षत्र चित्रा 05:01 AM तक उपरांत स्वाति | प्रीति योग 07:22 AM तक, उसके बाद आयुष्मान योग | करण गर 05:59 PM तक, बाद वणिज | आज राहु काल का समय 08:07 AM – 09:28 AM है | आज 03:35 PM तक चन्द्रमा कन्या उपरांत तुला राशि पर संचार करेगा |
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये सभी पर पूर्णतया सटीक हो। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा आपका आज ।
मेष राशि (Aries Horoscope)आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आज आपके मन में किसी काम को लेकर यदि संशय हो, तो उस काम में बिल्कुल आगे ना बढ़ें। आपको अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कोई टेंशन हो सकती है। यदि आपका कोई काम धन को लेकर रुका हुआ था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। कोई काम करने से आपका मन थोड़ा भटक सकता है।
वृष राशि (Taurus Horoscope) आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है। पारिवारिक मामलों को आप मिल बैठकर निपटाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके घर-परिवार में चल रही समस्याएं भी काफी हद तक दूर होगी। आपकी अपने किसी साथी से कुछ नई योजनाओं को लेकर बातचीत होगी। पार्टनरशिप थोड़ा सोच समझकर करें। सिंगल लोगों की अपने साथी से मुलाकात होगी। रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी।
मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) आज आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा, क्योंकि अक्समात खराबी के कारण आपका खर्चा बढ़ सकता है। आप कहीं पिकनिक आदि पर जाने के प्लानिंग कर सकते हैं। विद्यार्थियों को किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। आप अपनी शौक-मौज की चीजों की खरीदारी में इजाफा करेंगे, इसमें खर्च भी अधिक होगा। आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा और बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध न करें।
कर्क राशि (Cancer Horoscope ) आज आपकी अपने पिताजी से किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है, क्योंकि वह बिजनेस को लेकर आपको कोई सलाह देंगे। आप अपने घर में नया काम शुरू कर सकते हैं। आप इसके लिए कोई लोन आदि भी अप्लाई कर सकते हैं। आपको अपनी शारीरिक समस्याओं को भी नजरअंदाज करने से बचना होगा। आप अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी बाहरी व्यक्ति से बातचीत ना करें।
सिंह राशि ( Leo Horoscope) आज का दिन आपके लिए किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपका पूजा-पाठ में खूब मन लगेगा, लेकिन आपके परिवार में किसी सदस्य की कोई बात बुरी लग सकती है। आप बिजनेस में आ रही समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन फिर भी आप किसी काम में बिना सोचे समझे आगे ना बढ़ें। आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर होगी, लेकिन आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने से आपका मन खुश रहेगा।
कन्या राशि ( Virgo Horoscope )आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बढ़िया रहने वाला है, उन्हें किसी नई जगह काम करने का मौका मिलेगा। आपको किसी पुरानी गलती से आप सबक लेना होगा। जीवनसाथी को करियर में अच्छा लाभ देखने को मिलेगा। आप कोई इन्वेस्टमेंट भी थोड़ा सोच समझकर करेंगे, जो आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, जिससे आपका मन काफी खुश रहेगा और भाई-बहनों से कोई वाद-विवाद खड़ा हो सकता है।
तुला राशि ( Libra Horoscope ) आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी, आप कहीं बाहर जाने के प्लानिंग कर सकते हैं, जो लोग विदेशों से व्यापार कर रहे थे, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। यदि आपने किसी दूसरे के भरोसे छोड़ा, तो वह लटक सकते हैं। आप अपने खानपान पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो कोई शारीरिक समस्या आपको टेंशन देगी।
वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको अपनी बुद्धि का प्रयोग करके कोई निर्णय लेना होगा। रचनात्मक कार्यो में आपकी काफी रुचि रहेगी और आपको बेवजह की भागदौड़ बनी रहेगी, जिससे आपको थकान का अनुभव होगा। संतान आपकी इच्छा के विरुद्ध कोई काम कर सकती हैं, जिससे आप दोनों के बीच रिश्ते खराब होंगे। आपका कोई सरकारी काम रुका हुआ था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है।
धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकता है। आप अपनी आंख व कान खोलकर काम करें, इसलिए अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें। किसी दूर रह रहे परिजन से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिलेगी। आपको किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा और घर में आप किसी पूजा-पाठ का आयोजन कर सकते हैं।
मकर राशि ( Capricorn Horoscope )आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अपने काम से अपने बॉस को खुश रखेंगे, जिससे वह प्रमोशन की बात भी आगे कर सकते हैं। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। किसी सदस्य की सेहत में यदि कोई गिरावट चल रही है, तो उसके लेकर लापरवाही बिल्कुल ना करें।
कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope )आज आपको अपने बढ़ते खर्चों को लेकर कंट्रोल करना होगा, क्योंकि आपका हाथ खुला रहेगा, जिससे आप किसी भी काम में आगे बढ़ेंगे। जो लोग किसी नए घर आदि की योजना बना रहे थे, उन्हें अपनी इनकम को ध्यान में रखकर ही काम करना बेहतर रहेगा। पारिवारिक मामलों को भी आप मिल बैठकर निपटाएं। आपको यदि कोई टेंशन थी, तो आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आपकी संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर भी खरी उतरेगी।
मीन राशि ( Pisces Horoscope) आज का दिन आपके लिए कोई निर्णय सोच समझकर लेने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं, नहीं तो कोई गड़बड़ी हो सकती है। बॉस को आपकी कोई बात बुरी लगेगी, इसलिए बहुत ही तोल मोल कर बोले। परिवार के सदस्यों को आप कहीं पिकनिक आदि पर लेकर जाने की योजना बना सकते है। आपको बिजनेस में मन मुताबिक लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।