Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़

आज 22 जनवरी 2024 को माँ उल्का मन्दिर थपलिया में श्री राम मन्दिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सुबह से ही चहल पहल रही, सुबह से माँ के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा, पूरे दिन भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना रहा ,


माघी खिचड़ी का आयोजन

माँ उल्का मन्दिर समिति के तत्वाधान में आज माघी खिचड़ी का आयोजन किया गया। आज माँ उल्कादेवी मन्दिर  में भंडारे का आयोजन किया गया। महिला भक्तों द्वारा भजन- कीर्तन मंदिर में आयोजित किया गया।

जिसमें आज सोमवार (शुक्ल पक्ष द्वादशी) तिथि के शुभ अवसर पर प्रातः 11 बजे से माँ उल्का मन्दिर में सुन्दर काण्ड के साथ ही श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर उल्कादेवी मन्दिर थपलिया में माघी खिचड़ी का भोग लगाने के उपरांत दोपहर 01 बजे से विशाल भंडारे का दिव्य आयोजन किया गया।

बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु

पूजा अर्चना के बाद दोपहर खिचड़ी का भंडारा शुरू हुआ। भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए नगर के महिला, पुरुष, बच्चे, व्यापारी, कर्मचारी सहित सभी वर्गों के लोग उमड़े। दोपहर बाद करीब तीन घंटे तक भंडारा चलता रहा।
रात्रि के समय पूरा प्रांगण सहित रास्तो के दोनों और दिए जलाए गए , सभी लोग अपने घरों में दिये जलाकर  फिर अपने अपने घरों से दिये जलाकर मंदिर में लाये , सभी लोगो ने एक साथ मिलकर इस ऐतिहासिक अवसर को एक साथ मिलकर मनाया, इस राममय माहौल में सभी धर्मों ओर राजनीतिक दलों द्वारा एक साथ दीपावली के रूप में मनाया ।

You missed