जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा के गणित विभाग के रामानुजम सभागार में दस वर्षीय IDP परियोजना के प्रस्ताव को लेकर IQAC के निदेशक प्रो सुशील कुमार जोशी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई ।
कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने उक्त बैठक में सभी प्राध्यापकों की भागीदारी करने हेतु आदेशित किया।
IDP को लेकर आगामी दसवर्षीय योजना के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए सावधानी बरतने, समस्त सूचनाएं देने के लिए ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण किया गया।
इस बैठक में बैठक में IDP के डॉ पार्थ बनर्जी, प्रो संजय पंत, प्रोफेसर रजनीश आदि ऑनलाइन रूप से तथा संकायाध्यक्षय कला प्रो जगत सिंह बिष्ट, संकायाध्यक्ष वाणिज्य डॉ एच आर कौशल, डीन अकादेमिक प्रो ए के यादव, प्रो डी के भट्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो शेखर चन्द्र जोशी, कुलानुशासक डॉ दीपक सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष, विभिन्न IDP समिति के अध्यक्ष एवं सहयोगियों के बीच विस्तार से चर्चा हुई।
