Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में कई AAP कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं ने तिहाड़ जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मंत्री आतिशी भी मौजूद रही।


प्रदर्शनकारियों ने हाथों में ‘केजरीवाल को इंसुलिन दो’ की तख्ती लेकर प्रदर्शन करते रहे। वहीं इस प्रदर्शन को लेकर तिहाड़ के आसपास पुलिस का जबर्दस्त पहरा था। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात थे।

अरविन्द का शुगर लेवल 300 के पार
वहीं, मंत्री आतिशी ने कहा- दिल्ली के लोगों ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए इंसुलिन भेजा है। वह पिछले 30 साल से डायबिटीज के मरीज हैं और आज उनका शुगर लेवल 300 तक पहुंच गया है। दिल्ली की जनता को अपने मुख्यमंत्री की चिंता है और उन्होंने अरविंद केजरीवाल के लिए इंसुलिन भेजी है।

 इंसुलिन के बिना केजरीवाल की जान खतरे में: आतिशी
उन्होंने कहा कि डॉक्टर आपको बताएंगे कि इंसुलिन के बिना इसे नियंत्रित नहीं किया जा सकता है और अगर तिहाड़ जेल प्रशासन इंसुलिन देने से इनकार करता है तो अरविंद केजरीवाल की जान खतरे में है। इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा?