Tue. Dec 24th, 2024
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

अल्मोड़ा -23-नवंबर -आज यहां देहरादून से लौटकर एस एस बी स्वयं सेवक कल्याण समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी ने बताया कि उनके द्वारा बिगत दिवस दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा,अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी तथा मुख्यमंत्री कार्यालय में अनेक अधिकारियों से मुलाकात कर 9अगस्त2023को हुए समझौते के अनुसार मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शीघ्र बैठक बुलाकर गुरिल्लों की मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की, उन्होंने विज्ञप्ति में बताया कि 26नवंबर को टनकपुर पुर अपने चुनाव क्षेत्र में मुख्यमंत्री जी के आने की संभावना के चलते टनकपुर के गुरिल्लों द्वारा टनकपुर स्थित कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री जी से मुलाकात के लिए समय की मांग की है,20नवंबर को टनकपुर में हुई गुरिल्लों की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि यदि उत्तराखंड शासन ने अपने वायदे के अनुसार एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही नहीं की तो दिसंबर प्रथम सप्ताह में गुरिल्ला आंदोलन का केंद्र मुख्यमंत्री जी का चुनाव क्षेत्र चंपावत जनपद होगा जिसमें प्रथम दिन चंपावत में गोलज्यू मंदिर में पूजा-अर्चना अर्चना के बाद मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय चंपावत स्थित कैम्प कार्यालय तक कूंच किया जायेगा जिसकी तिथि 26नवंबर को टनकपुर में मुख्यमंत्री के दौरे के बाद घोषित की जायेगी और अन्य कार्यक्रम घोषित किए जायेंगे। देहरादून में उनके साथ संगठन के देहरादून के प्रतिनिधि बलबीर सिंह, पौड़ी के मनोज भट्ट, टिहरी के बीरेंद्र रावत आदि मुलाकात कार्यक्रमों में साथ रहे ।