Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

दिनांक 22.07.2024 से प्रचलित कॉवड मेला यात्रा के दौरान विगत वर्षों की भांति लाखों की संख्या में कॉवडिये/श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने गन्तव्य को प्रस्थान करते हैं। कॉवडिये/श्रद्धालुओं के आवागमन के मार्गों पर भारी वाहनो के चलने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। जिस सम्बन्ध में दिनाँक 23.07.2024 को उधमसिंहनगर में संबंधित उच्चाधिकारी स्तर पर गोष्ठी आयोजित की गई।


जिसमें विगत वर्ष की भाँति सीमावर्ती जनपदों में दिनाँक 27.07.2024 की मध्यरात्रि से सम्पूर्ण भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबन्धित किये जाने के साथ उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड संयुक्त यातायात प्लान के अनुरूप श्रावण कॉवड यात्रा 2024 के अनुरूप:–

“रामनगर से काशीपुर की ओर जाने वाले, कालाढूंगी से बाजपुर की ओर जाने वाले, हल्द्वानी से रूद्रपुर की ओर जाने वाले, चोरागलिया से सितारगंज की ओर जाने वाले एवं लालकुआं से किच्छा की ओर जाने वाले” सभी भारी वाहनों का आवागमन 28.07.2024 की प्रातः 5:00 बजे से दिनाँक 03.08.2024 तक पूर्णतः वर्जित रहेगा।

यात्री वाहनों का आवागमन जारी रहेगा