Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हल्द्वानी। हल्द्वानी के काठगोदाम रोड पर शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया। ताज रेस्टोरेंट के सामने एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस युवक के ऊपर चढ़ गई, और शव को कटर की मदद से निकाला गया।इस घटना ने हल्द्वानी में प्राइवेट बसों की मनमानी और परिवहन विभाग की लापरवाही को फिर से उजागर किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकतर प्राइवेट बसें बिना टैक्स चुकाए उत्तराखंड में प्रवेश करती हैं, और परिवहन विभाग की कार्रवाई केवल खानापूर्ति तक सीमित रहती है।

स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि अवैध रूप से चल रही प्राइवेट बसों पर तत्काल रोक लगाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।