Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में सोमवार यानी 25 अगस्त को कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के जनपद नैनीताल समेत अन्य क्षेत्रों में तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और अत्यंत तीव्र वर्षा के दौर पड़ने की संभावना जताई है।


इस बात की जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 24 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे जारी किए गए पूर्वानुमान में दी है।

इस गंभीर मौसम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। विशेष रूप से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 25 अगस्त को जिले के सभी शासकीय, गैर-शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

प्रशासन ने आम जन से भी अपील की है कि वे आवश्यकतानुसार सावधानी बरतें और मौसम विभाग की जारी की गई चेतावनियों को गंभीरता से लें।