जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
नैनीताल जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) नैनीताल वंदना ने जिले में हो रही बारिश एवं मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश देते हुए, किसी भी प्रकार की आपदा की घटना होने पर तत्काल (रिस्पॉन्स समय कमसे कम) आपदा प्रभावित घटना स्थल पर पंहुच कर राहत एवं बचाव कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने सभी सड़क निर्माण ऐंजेसियों को निर्देश दिए कि सड़क मार्ग बंद होने पर तत्काल उसे खोलते हुए आवागमन को सुचारु किया जाए, इस हेतु जेसीबी ऑपरेटर सभी सवेदनशील स्थल पर तैनात रहें।
जिलाधिकारी ने जिले के सभी नदियों, नालों अंतर्गत भी नजर बनाए रखते हुए विशेष सावधानी बरतने व किसी भी प्रकार की घटना, जल भराव आदि की स्थिति पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करते हुए इनमें जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने पर निकटस्थ निवास कर रहे स्थानीय लोगों को सूचित करते हुए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र में तैनात राजस्व एवं ग्रामय विकास विभाग के अधिकारीयों व कर्मचारियों को क्षेत्र में रहते हुए किसी भी प्रकार की घटना होने पर 247 संचालित जिला आपदा परिचालन केन्द्र के दूरभाष 05942-231178, 79,81 एवं मोबाइल नंबर 8433092458 एवं टॉल फ्री नंबर 1077 पर* संपर्क कर सूचना देते हुए तत्काल मौके पर पहुंच पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून काल में वह अपना मोबाइल बंद नहीं रखेंगे और किसी भी प्रकार की आपदा की घटना पर तत्काल रिस्पॉन्स करेंगे।
साथ ही जिलाधिकारी ने आम जनता से भी अपील की है कि वह मौसम की चेतावनी के मद्देनज़र विशेष सतर्कता बरतें, पहाड़ी क्षेत्रों में अधिक वर्षा होने पर आवागमन से बचै और सुरक्षित रहें।

जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में तथा सुबह से हो रही बारिश के दृष्टिगत जिले के सभी तहसील क्षेत्रों में सम्बंधित उप जिलाधिकारियों द्वारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत सभी संवेदनशील स्थलों का निरिक्षण किया गया।
उप जिलाधिकारी नैनीताल नवाजिश खलिक द्वारा सुबह खूपी गांव का निरीक्षण कर गांव का जायजा लिया और लोगों से मिले, वर्तमान तक गाँव की परिस्थितियां सामान्य है। इसके अतिरिक्त उन्होंने नैनीताल नगर अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्र, चारटन लॉज, कृष्णापुर, बलिया नाला आदि क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया।उन्होंने भीमताल, रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत भी सभी राजस्व निरीक्षकों को एवं राजस्व निरीक्षकों से दूरभाष पर वार्ता कर क्षेत्र की जानकारी ली, और सभी को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उपजिलाधिकारी ने सड़क विभागों द्वारा आपदा की दृष्टिगत तैनात की गई जेसीबी का भी सत्यापन किया गया।
तहसील स्तर पर लगातार निगरानी
नैनीताल: उप जिलाधिकारी नवाजिश खलिक ने खूपी गांव, चारटन लॉज, कृष्णापुर और बलिया नाला क्षेत्रों का निरीक्षण किया और स्थिति सामान्य पाई गई।
रामनगर: उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने कोसी बैराज, सांवल्दे, भरतपुरी, पम्पापुरी, हिम्मतपुर डोटियाल आदि क्षेत्रों में निरीक्षण किया। धनगढ़ी व पानोद नालों से यातायात सामान्य है।
कालाढूंगी: एसडीएम परितोष वर्मा ने विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण कर राजस्व अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
हल्द्वानी: नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने जलभराव वाले इलाकों में निरीक्षण कर जलनिकासी कार्य कराया। एसडीएम राहुल शाह ने रकसिया और देवखड़ी नाले क्षेत्रों में निरीक्षण किया और आपदा से जुड़े कार्यों का जायजा लिया।
कैंचीधाम: एसडीएम मोनिका ने भवाली-अल्मोड़ा मार्ग के भोर्या बैंड व अन्य स्थलों पर भूस्खलन और सड़क की स्थिति का निरीक्षण किया।
धारी: एसडीएम एन गोस्वामी ने तहसील क्षेत्र की चार बंद ग्रामीण सड़कों को खुलवाया और राजस्व निरीक्षकों से क्षेत्र की जानकारी ली।