Tue. Dec 24th, 2024
Spread the love

जनतानामा न्यूज भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

दोपहिया वाहनों द्वारा सड़क नियमों का उल्लंघन होने पर इसके रोकथाम के संदर्भ में एसएसपी को सौंपा गया ज्ञापन

अल्मोड़ा। एडम्स रोड व दूंगाधारा रोड, बावन सीढ़ी एवं आस पास के क्षेत्र मोहल्ले आदि जगहों पर असामाजिक तत्वों द्वारा आये दिन लूटमार व छेड़-छाड़ की घटनाएं व दोपहिया वाहनों द्वारा सड़क नियमों का उल्लंघन होने पर इसके रोकथाम के संदर्भ में एसएसपी को सौंपा गया ज्ञापन।

आज दिनांक 22 नवंबर 2023 को कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति के मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट और सदस्यों ने नगर के कई क्षेत्रों में बढ़ती सामाजिक समस्याओं व उसके निवारण व मांगों को लेकर प्रशासन से ठोस कार्यवाही की मांग की।
उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा शहर में जगह-जगह लूटपाट और नशीली पदार्थ का सेवन, वाहनों चालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन करना युवाओं का
मादक व नशीले पदार्थ का सेवन पर रोकथाम आदि के समाधान हेतु सामाजिक समस्याओं और लूटपाट, चोरी नशा आदि इस तरह की वारदातों और दुर्घटनाओं पर अति शीघ्र रोग लगे और प्रशासन ठोस कार्रवाई करें।

इस संदर्भ में ढूँगाधारा , एडम्स स्कूल अल्मोड़ा, बावन सीढ़ी मोहल्ले, और आसपास के क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता और संगठन समितियां के सदस्यों और पदाधिकारी द्वारा एक (संगठन )दल बनाकर एस. एस पी .अल्मोड़ा को इस संदर्भ में निवेदन कर ज्ञापन दिया गया।

इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा अल्मोड़ा शहर में इन दिनों समाज में दिन पर दिन भय और आतंक का जो माहौल बन रहा है वह शांति और सुरक्षा की दृष्टिगत बेहतर और मजबूत बन सके। इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं और कई प्रकार के सुझाव संगठन के विभिन्न सदस्यों द्वारा रखे गए। जिसमें लगातार ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जहां वारदात और अति संवेदनशील इलाके पाए गए।

उन्होंने आगे कहा जो संवेदनशील इलाके माने जाते हैं उन पर लगातार पुलिस की दल समितियों द्वारा गस्त बढाई जाय नियमित रूप से पुलिस सतर्कता के साथ गस्त लगाएं और समाज में सृजनात्मक और शांति का वातावरण कायम हो समाज भय और आतंक से मुक्त हो इस तरह के वारदात, दुर्घटना, चोरी, नशा नशीले पदार्थों का सेवन आदि की रोकथाम के लिए ठोस कदम आज से ही उठाए जाए वाहनों आदि चालकों पर नियंत्रण हो और सामाजिक व्यवस्थाएं, सुरक्षा सुनिश्चित हो , दिक्कतें आदि किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।

इस दौरान मनोज वर्मा‌ जिला ( कोषाध्यक्ष) भारतीय जनता पार्टीमनोज सनवाल, सामाजिक कार्यकर्ता,,रोबिन भंडारी ,श्रीमती गीता मेहरा, महासचिव कांग्रेस कमेटी,श्रीमती मंजू बिष्ट देवाशीष नेगी ,नगर अध्यक्ष बी जे पी ,प्रेम प्रकाश जोशी, श्याम पांडे, पूर्व सभाषद , कुंदन चम्याल , विशन पांडे, रीता दुर्ग पाल, दीपा जोशी , रमेश जोशी, प्रतिश पांडे,आदि उपस्थित रहे।