जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी
नगीना। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के कार्यकर्ताओं ने गन्ना समिति परिसर में इकट्ठा होकर अपनी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सोपा।
शुक्रवार की दोपहर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के तहसील अध्यक्ष चौधरी नमेद्र सिंह के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी अवनीश कुमार त्यागी को सौंप गए ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र में हो रही बिजली की कटौती की समस्या को निजात दिलाई जाए, जंगलों में घूम रहे आवारा पशुओं को पड़कर गौशाला में भिजवाया जाए ,जल मिशन योजना के तहत गांव की जो सड़के तोड़ी गई हैं उन्हें शीघ्र से शीघ्र ठीक कराया जाए, जनपद में लगातार हो रहे गुलदार के हमले से ग्रामीण भयभीत हैं उन्हें पकड़ने की व्यवस्था कर उन्हें चिड़ियाघर में छोड़ जाए ,तहसील प्रशासन द्वारा खनन के नाम पर किसानों को जो परेशान किया जा रहा है उसे रोका जाए, लेखपालों द्वारा गांव-गांव जाकर चौपाल लगाकर अंश निर्धारण की समस्या को समाप्त किया जाए ,गांव हरगनपुर भोगल गांव के बीच नहर पर बना पुंल जर्जर हालत में है । उसे शीघ्र से शीघ्र बनवाया जाए जिससे कोई जनहानी न हो उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। अन्यथा किसान यूनियन आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन पर तहसील अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, डॉक्टर देवेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र राठी, जिला सचिव ओम प्रकाश सिंह, अनुज तोमर, राजीव चौधरी, संदीप त्यागी, सगीर अहमद, विकास तोमर ,ओम राज सिंह, अहमद कवेंद्र, सिंह देवेंद्र सिंह, सुशील आदि के हस्ताक्षर थे।
