जनतानामा न्यूज़ दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

गोल्डन न्यू ऐरा एजूकेशनल एवं सोसियल सोसाइटी द्वारा संचालित व राष्ट्रीय विज्ञान एवं संचार परिषद द्धारा वित्तपोषित परियोजना में अल्मोड़ा जनपद के ताकुला ब्लाक में स्थानीय गांव की महिलाओं, शिक्षकों, युवाओं एवं किसानों को कृषि पर्यावणीय जोखिम पर वैज्ञानिक साक्षरता क्षमता निर्माण पर एक दिवसीय गोष्ठि का आयोजन किया गया, जिसमें जोखिम प्रधंधन के धटक, पर्यावरणीय जोखिमों एवं प्रबंधन पर जानकारीयों के अवगत कराया गया। संदर्भ व्यक्ति विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान के के.वी.के. काफलीगैर के वैज्ञानिक डाॅ हरीश चन्द्र जोशी द्वारा पर्वतीय क्षेत्र में कीट प्रबंधन, प्राकृतिक खेती मृदा स्वास्थ्य का महत्व इत्यादि विषय पर वैज्ञानिक उपायों के लिए परीक्षण एवं प्रबंधन मिटटी में पाये जाने वाले सुक्ष्म जीव एवं पारम्परिक खेती से अपनी मिटटी को किस प्रकार से बेहतर किया जाए इत्यादि विषयों में विस्तारपूर्वक जानकारीयों से अवगत करवाया गया एंव उपस्थित स्थानीय गांवों के सदस्यों के प्रश्नो का सामाधान किया गया, जिसमें काण्डे, अमखोली, ताकुला, खाड़ी, जाखसेाड़ा, डोटीयालगांव, लोहना एवं बीना गांव के महिलाओं किसानों ने प्रतिभाग किया। उपस्थित सहभीयेा के नाम हरीश काण्डपाल, तारा दत्त, संजय सिंह, पूजा, गीता लोहनी हेमा उप्रेती, अंजू, मेहता पूनम नेगी आदि उपस्थित थे।
