जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट द्वारा राजकीय महाविद्यालय गरूड़-बागेश्वर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य से शैक्षणिक गतिविधियां, संरचनात्मक विकास आदि को लेकर विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही प्रयोगशाला, कक्षा कक्ष, कंप्यूटर कक्ष और भवनों का निरीक्षण किया।
उन्होंने इस दौरान महाविद्यालयों के विद्यार्थियों से फीडबैक लिया तथा प्राचार्यों और प्राध्यापकों के साथ संवाद किया।
