जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में न्यू इंसप्रेशन पब्लिक स्कूल शैल अल्मोड़ा द्वारा आजादी की 77 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर प्रातः 09:00 बजे विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात मां भारती की शोभायात्रा विद्यालय परिसर से शैल बाईपास होते हुए एन.टी.डी. फायर स्टेशन से वापस विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई, उक्त शोभायात्रा के साथ ही जगह- जगह पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई….कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों एवं पुलिस के जवानों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक तारु तिवारी ने बच्चों को देश की आजादी के बारे में बताया एवम् सबको एकजुट होकर अपने देश को उज्वल , दुनिया का बेहतरीन देश बनाने की प्रेरणा दी , विद्यालय के प्रबंधक प्रकाश चंद्र तिवारी ने सभी को महान महापुरुष महात्मा गाधी हमारे देश की आजादी के लिए योगदान के बारे में बताया गया , अहिंसा और सामाजिक एकता पर विश्वास करने की सीख दी , एवम् सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ममता पांडे , कार्यालय प्रभारी कु. काव्या देवड़ी , एवम् सभी स्टाफ राहुल जोशी, ज्योति जोशी , किरन आर्या, गुंजन जोशी , ममता आर्या , विधि मल्होत्रा , रश्मि मेहरा, चंपा सिराड़ी , रेखा मिरारवार, नेहा आर्या, दीपा बिष्ट , विमला देवी आदि उपस्थित रहे।।।
