Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

जय श्री कॉलेज अल्मोड़ा एवं जय श्री कॉलेज गौलापार हल्द्वानी के 30 छात्र छात्राओं का मालदीप , दुबई , ओमान एवं मोरसेस के लिए चयन हुवा है जिसमे छात्र छात्राओं को 6 लाख  रुपया वार्षिक पैकेज मिल रहा है  जिसमे अधिकतर छात्र छात्राएं राजीकीय इंटर कॉलेजों से 12वि पास हुए है जिन्होंने अपनी मेहनत और कॉलेज द्वारा दी गयी ट्रेंनिंग के बलबूते अंतराष्ट्रीय लेबल पर जॉब पाई है जिसमे अल्मोड़ा जिले के दोलाघट , द्वाराहाट रानीखेत बागेश्वर जिले के कपकोट से एवं नैनीताल जिले से गौलापार , हल्द्वानी , छोटा कैलाश रामनगर , बिन्दुखत्ता , लालकुआं , हल्दूचौड़, आदि ग्रामीण एवं शहरी एरिया के छात्र छात्राएं शमिल है जय श्री कॉलेज के चेयरमेन भानु प्रकाश जोशी ने इसे अपने पहाड़ के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताया वहीं कॉलेज की इस उपलब्धि के लिए कॉलेज के समस्त शिक्षकों को बधाई दी ।कॉलेज के चेयरमेन ने कहा जय श्री कॉलेज ऐसे ही विगत 15 वर्षों से छात्र छात्राओं को तकनीकी शिक्षा देकर देश एवं विदेशों में रोजगार से जोड़ते  आया है और आगे भी ऐसे ही जोड़ते रहेगा।
छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि पर कॉलेज की प्रधानाचार्य  दीपीका मलकानी , एडमिन अनिता जोशी , हल्द्वानी केम्पस की प्र निर्मला कार्की एडमिन मनीषा जोशी , नीरज , मनीष , राजीव, शुभम , ममता, राजेन्द्र प्रसाद, दीपिका, रेखा , वीरेंद्र, हेम, आदि सभी जय श्री परिवार के सदस्यों ने खुशी जाहिर की ।


You missed