जनता नामा न्यूज़

बिजनौर -जिले की दो बेटियों ने पीसीएस परीक्षा में कामयाबी हासिल की है। बिजनौर शहर के इंदिरा बिहार काॅलोनी निवासी प्रियंका चौधरी और झालू निवासी साक्षी चौधरी जज बन गईं है। बेटियों की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।

इंदिरा बिहार काॅलोनी निवासी प्रियंका चौधरी वर्तमान में हल्दौर ब्लाक के एक स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। प्रियंका ने एलएलबी परीक्षा चरण सिंह विश्वविद्यालय से पास की है। उसके भाई शुभम चौधरी एडवोकेट हैं। पिता ओमपाल सिंह ट्रेजरी से सेवानिवृत्त हुए हैं।
झालू निवासी साक्षी चौधरी पुत्री स्वर्गीय नरेंद्र सिंह की सफलता से परिजनों और परिचितों में खुशी का माहौल है। साक्षी चौधरी का कहना है कि उन्होंने अपने अभिभावकों का सपना पूरा किया। उन्होंने तैयारी करने वाले जूनियरों को संदेश दिया कि लगन व ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्य को साधते हुए पढ़ाई करें तो सफलता निश्चित मिलेगी।
