जनता नामा न्यूज़ दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड

आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर (मानस पब्लिक स्कूल) में जोरदार तरीके धूमधाम व हर्षो उल्लास के साथ झंडा फहराकर महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की मानस पब्लिक स्कूल के छात्र छात्रा , शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहे ।प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू बिष्ट ने सभी से सत्य वअहिंसा के रास्ते पर चलकर समाज और राष्ट्र को और मजबूत समृद्धि सशक्त और सुंदर बनाने की राह पर आगे आने के लिए कहा। और आज के ही दिन( अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस) जोकि अल्मोड़ा इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में डे केयर सेंटर अल्मोड़ा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक जनों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम जोकि गांधी पार्क से पैदल मार्च किया गया अल्मोड़ा इंटर कॉलेज अल्मोड़ा तक और कार्यक्रम में मानस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर कार्यक्रम जिसमें सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम अल्मोड़ा एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्री रघुनाथ सिंह चौहान रहे इस कार्यक्रम में मानस पब्लिक स्कूल के छात्र छात्रों ने कुमारी दीक्षा कांडपाल (शिक्षिका )के दिशा निर्देशन में सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए
कार्यक्रम में स्वागत गीत अवनि बिष्ट,वर्षा मेहता ,अनु कुमारी, माही बिरोरिया ,साक्षी गैड़ा,
एवं संस्कृति कार्यक्रम में
अंशिका बिष्ट, ट्यूलिप पंत, प्रज्ञा ,रिया बोरा, जया बिष्ट, लक्षिता जोशी ,आसना ,निशा जोशी ,अस्मिता पांडे ,भूमि सती, शामिल रहे
इस अवसर पर मानस पब्लिक स्कूल की शिक्षिका श्रीमती ममता त्रिपाठी प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू बिष्ट प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट प्रदीप गुरुरानी, हयात सिंह रावत श्री केवल सती चंद्रमणि श्री अधिकारी जी अध्यक्ष राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा, श्री जैसी दुर्ग पाल श्रीमती मनोरमा जोशी श्री पीसी तिवारी शंकर लाल भट्ट अरुण वर्मा कुमारी दीक्षा कांडपाल प्रतीक बिष्ट सत्यम कांडपाल श्रीमती प्रीति पंत, श्रीमती वसुधा पंत, आनंद सिंह प्रताप सिंह सत्याल सी एमओ श्री पंत, श्री उदय किरोला अर्बन कोऑपरेटिव बैंक अल्मोड़ा के पदाधिकारी एवं कर्मचारी गण जिन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित किया एवं वरिष्ठ जनों को उनके विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया श्रीमती मीरा जोशी ऐपड़ के क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए एवं पी .सी तिवारी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के महानिदेशक आपको प्रतीक चिन्ह एवं स्मृति चिन्ह शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया अल्मोड़ा के तमाम वरिष्ठ नागरिक शिक्षाविद इस कार्यक्रम मे भागीदारी कर शामिल रहे
