Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा , अब एलपीजी गैस बुकिंग के लिए ऑन लाइन बुकिंग अनिवार्य कर दी गई है। यही नहीं डिलीवरी लेते वक्त 4 अंको का डिलीवरी कोड भी वितरण कर्मियों को बताना होगा।
गैस सर्विस अल्मोड़ा के अंतर्गत आने वाले सभी एलपीजी ग्राहको के लिए यह सूचना जारी की गई है। साथ ही नई प्रक्रिया लागू भी कर दी गई है।
इंडेन गैस कार्यालय‌ अल्मोड़ा से प्राप्त जानकारी अनुसार गैस रिफिल करवाने हेतु ऑनलाइन बुकिंग अनिवार्य कर दी गई है, भविष्य में किसी ग्राहक के द्वारा ऑनलाइन बुकिंग ना कराए जाने की स्थिति में गैस सिलेंडर नही मिलने की संपूर्ण जिम्मेदारी ग्राहक की होगी।
बताया गया है सभी उपभोक्ता अपने गैस कनेक्शन को अपने मोबाइल से लिंक कर ऑनलाइन बुकिंग कर रिफिल करवाना सुनिश्चित करें।


गैस बुकिंग नंबर और लेने की प्रक्रिया

👉 ग्राहक द्वारा अपने रजिस्टर्ड no. से 8454955555 पर केवल मिस्ड कॉल करनी है आपकी गैस बुक हो जायेगी।

👉 डिलीवरी लेते समय अपनी बुकिंग संख्या तथा 4 अंकों का डी ए सी कोड डिलीवरी करने वाले कर्मचारी को देना है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके की आपके द्वारा रिफिल डिलीवरी प्राप्त कर ली गई है।

किसी भी जानकारी के अल्मोड़ा गैस सर्विस में फोन कर जानकारी ले सकते है

किसी भी जानकारी के लिए तथा अपना न. रजिस्टर कराने के लिए आप 05962-230153 पर भी संपर्क कर सकते हैं।।

You missed