जनता नामा न्यूज़ दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड

आगामी माह अक्टूबर में दिनांक 5 से 8 अक्टूबर 2023 तक( यू. पी) नोएडा के इंडोर स्टेडियम नोएडा ( उत्तर प्रदेश) में आयोजित होने जा रही (नेशनल ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023) के लिए अल्मोड़ा के ( राष्ट्रीय रैफरी, ब्लैक बेल्ट ,राष्ट्रीय पदक विजेता )
कमल कुमार बिष्ट का (टेक्निकल ऑफिशियल) निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप मे (नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023)
के लिए चयन हुआ ।
(ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया) के द्वारा( नियुक्ति पत्र) मिलने व चयन सूची मे नाम शामिल होने के पश्चात (उत्तराखंड राज्य ताइक्वांडो संघ) सचिव श्री सी. वी. एस. बिष्ट ने खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी ।

पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रेफरी रह चुके है
ज्ञातव्य हो कमल कुमार बिष्ट विगत कई वर्षों से अनेकों ,विभिन्न राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिताओ में बतौर राष्ट्रीय रैफरी के रूप में( प्रतिभाग) कर चुके हैं। निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में शामिल रहे।
विगत लगभग 30 वर्षों से ताइक्वांडो खेल से जुड़कर ताइक्वांडो खेल व खिलाड़ियों के विकास और हितों एवम प्रचार प्रसार के लिए विपरीत परिस्थितियों में बड़े संघर्ष के साथ कठिन परिश्रम कर लगातार प्रयासरत है।
उनके सफल प्रशिक्षण दिशा निर्देशन एवं कुशल नेतृत्व में अब तक अनेकों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेकों सफलताएं अर्जित कर चुके हैं।
उनके मार्गदर्शन एवं नेतृत्व व सफल प्रशिक्षण में ना केवल ताइक्वांडो खेल अपितु विभिन्न क्षेत्रों में भी उनके प्रशिक्षित छात्र छात्राए( खिलाड़ी)विभिन्न क्षेत्रों में भी प्रतिभाग कर सफलता अर्जित कर रहे हैं।
उनके निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में ( राष्ट्रीय रैफरी )चयनित होने पर विधायक अल्मोड़ा श्री मनोज तिवारी, पूर्व विधायक श्री कैलाश शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी अल्मोड़ा, श्री अरुण बंग्याल, जिला शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा, सी आर सी श्री दीपक वर्मा (अध्यापक ) श्री कुंडल लटवाल श्री ललित लटवाल श्रीमती गीता मेहरा श्रीमती माया भोज श्रीमती तुलसी सिराड़ी, प्रधानाचार्य मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा श्रीमती मंजू बिष्ट कुमारी ज्योति सतवाल (संयोजन )कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा श्री जसोद सिंह बिष्ट राज्य प्रभारी, श्री रूप सिंह बिष्ट जिला प्रभारी, डॉ वसुधा पंत, श्री गिरिश मल्होत्रा, श्री नरेश तलरेजा, श्री कुंदन कुमार बिष्ट मंडल उपाध्यक्ष वी जे पी, दीप चंद बिष्ट श्री प्रदीप गुरूरानी श्रीमती भावना मल्होत्रा, श्रीमती श्रीमती निराजना पांडेय श्री चंद्र विजय सिंह बिष्ट (महासचिव) उत्तराखंड राज्य ताइक्वांडो संघ सहित अनेको खेलप्रेमियों, प्रबुद्ध जनों ने खुशी व्यक्त कर बधाई व अनेकों शुभकामनाएं दी।