जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

विश्व कप का आगाज पांच अक्तूबर को होना है। उससे पहले सभी टीमें अभ्यास मैच में हिस्सा ले रही हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी में शनिवार (30 सितंबर) को अभ्यास मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसके बाद मौसम खराब हो गया और खेल शुरू ही नहीं हो सका। लगातार बारिश के कारण अंपायरों ने काफी देर तक इंतजार करने के बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया
भारत और इंग्लैंड की टीमों को विश्व कप से पहले अभ्यास करने का मौका नहीं मिला। दोनों के बीच पहला अभ्यास मैच गुवाहाटी में होना था, लेकिन बारिश ने ऐसा नहीं होने दिया। गुवाहाटी के स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे, लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। इस मैदान पर 29 सितंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अभ्यास मैच पूरा हुआ था। उसमें बांग्लादेश ने सात विकेट से जीत हासिल की थी।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसके बाद मौसम खराब हो गया और खेल शुरू ही नहीं हो सका। लगातार बारिश के कारण अंपायरों ने काफी देर तक इंतजार करने के बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया।