जनतानामा न्यूज भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़

अल्मोड़ा में अचानक भूकंप के झटके महसूस होने के बाद तमाम लोग डर कर अपने—अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। सब एक—दूसरे को फोन कर कुशल क्षेम पूछ रहे हैं। फिलहाल कहीं से कोई अप्रिय समाचार की सूचना नहीं है। हालांकि भूकंप के झटके से लोग दहशत में हैं।

भूकंप के यह झटके उत्तराखण्ड समेत दिल्ली व अन्य शहरों में भी आए हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है। National Seismology Center के मुताबिक वहां दोपहर के 2.25 बजे 4.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।
उत्तराखंड। यहां 02 बजकर 52 मिनट से 3 बजे के बीच अचानक तेज भूकंप के झटकों से लोग सहम गए। मंगलवार दोपहर के वक्त लोग अपने नित्य के कार्यों में व्यस्त थे तभी धरती डोलनी लगी।