जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
आज सुबह अल्मोड़ा के कर्नाटक खोला में सुनील कर्नाटक जी के घर के पास दो तेंदुवे चहलकदमी करते देखे गए और उनके घरके आंगन पर कुछ देर आराम के बाद चले गए , कर्नाटक खोला क्षेत्र में लगातार तेंदुवे का दिखाई देना किसी बड़े खतरे का सबब ह्यो सकता है , तेंदुवे के आने से क्षेत्र के लोगो मे भय का माहौल बना हुआ है, क्षेत्रीय लोगो ने प्रशासन और बन विभाग से अपील की है कि इस समस्या का समाधान अति शीघ्र किया जाय। इस संबंध में भाजपा नगर अध्यक्ष और सभाषद अमित शाह मोनू लगातार माँग करते रहे है , तेंदुआ इस क्षेत्र पर लगातार दिखाई दे रहा है ।
