Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा

INDIA गठबंधन से घबराई भाजपा बौखलाहट में लिया फ़ैसला :- राघव चड्डा


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, पिछले एक साल से देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया हुआ है लेकिन इनको एक भी पैसा नहीं मिला। करीब 1,000 से अधिक छापे मारे गए और कहीं से भी कोई रिकवरी नहीं हुई। कभी बोलते हैं कि क्लासरूम घोटाला हुआ, बसों की खरीद में घोटाला हुआ इन्होंने हर चीज़ में जांच करा ली। संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलेगा। अगले साल चुनाव आ रहे हैं और इनको (भाजपा) लग रहा है कि यह हारने वाले हैं तो यह हारते हुए आदमी की हताश कोशिशें नज़र आ रही हैं।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ ईडी ने शराब घोटाले की नीति में भ्रष्टाचार के आरोप के बाद दिल्ली सरकार की डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तब से मनीष सिसोदिया लगातार जेल में है। इसी बीच आज सुबह ईडी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर सुबह-सुबह रेड की थी। लंबी पूछताछ के बाद अब अब ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है


दिल्ली की शराब नीति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है. ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद संजय सिंह को अरेस्ट कर लिया है. ईडी ने शराब नीति घोटाले में बुधवार को AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर छापेमारी की थी. ED शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. ईडी ने पिछले दिनों इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें संजय सिंह का भी नाम है.

जानकारी के मुताबिक संजय सिंह से ईडी ने करीब 10 घंटे तक लंबी पूछताछ की थी. फिलहाल संजय सिंह अपने घर पर ही मौजूद हैं. पूछताछ के बाद ईडी ने संजय सिंह को अरेस्ट कर लिया है. इसके बाद पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी बढ़ा दी है. अब ईडी के अधिकारी संजय सिंह को लेकर जाएंगे. वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी संजय सिंह के घर के बाहर एकत्र होना शुरू हो गया है.

रातभर ईडी के हेडक्वार्टर में रहेंगे संजय सिंह

संजय सिंह को उनके आवास के पीछे वाले गेट से निकाला जाएगा. इसके बाद उन्हें दिल्ली में ईडी के हेडक्वार्टर में ले जाया जाएगा. रातभर वह लॉकर में रहेंगे. इसके बाद सुबह मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में उनकी पेशी होगी. वहां संजय सिंह की कस्टडी की मांग की जाएगी.

You missed