Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा

आज से आई क्यू और आई टी बी पी का 2 दिवसीय मुफ्त शिविर का आयोजन किया गया , जिसका उद्घाटन आई टी बी पी के डिप्टी कमाण्डेन्ट रवि सिंह ने किया, शिविर का आरम्भ पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ जे सी दुर्गापाल ने किया, आज 55 रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया, ओर चिकित्सा परामर्श दिया गया,


मोबाइल फोन का स्तेमाल कम से कम हो :- डॉ दुर्गापाल

डॉ दुर्गापाल ने कहा कि मोबाइल फ़ोन के आज अधिकतर लोगो की आँखों के लिए एक बड़ी समस्या बना हुआ है, उन्होंने परीक्षण के लिए आये रोगियों से कम से कम मोबाइल का स्तेमाल करने को कहा, शिविर कल भी सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा , शिविर में आई क्यू की तरफ से दवाइयां भी मुफ्त बाँटी गयी, डॉ दुर्गापाल ने कहा कि सभी हरी सब्जियां और फल अधिक मात्रा में ले। उन्होंने कोसी और आसपास के लोगो से अपील की की कल सभी जरूरत मंद शिविर का लाभ लें, उन्होंने कहा कि आई क्यू में आयुष्मान कार्ड से मुफ्त ऑपरेशन और बिना कार्ड वालो के लिए 10 से 15 हजार में मोतियाबिंद का ऑपरेशन आई क्यू में किये जा रहे है, शिविर में भावना नेगी, नितेश बनकोटी सुंदर लटवाल,और रोहित ने सहयोग किया।

You missed