Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा बार एशोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कवीन्द्र पंत ने नंदादेवी महोत्सव में लोगो को हो रही दिक्कतों पर दुःख व्यक्त किया, इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री,कुमाऊँ कमिश्नर,जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रेषित किये।उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा एसआरसाह रोड अल्मोड़ा को 20 सितंबर से नंदा देवी मेला समाप्त होने तक सभी तरह के दुपहिया व चौपहिया वाहनों के लिए सायं 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक पूरी तरह से बंद करने संबंधी सूचना प्रसारित की गई है जिससे इस सड़क के दोनों और स्थित चार वार्डो के 8-10 मोहल्लों के हजारों स्थानीय निवासी सीधे प्रभावित हो रहे हैं और उन्हें अनेको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है विशेषकर अपने कार्यस्थल से घर लौटने वाले अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजनों व अपने आवश्यक कार्य से बाजार जाने वाले स्थानीय आम जनों के लिए यह व्यवस्था परेशानी का कारण बन गई है। आज से तीन चार साल पहले एडम्स गर्ल्स स्कूल के मैदान में मेले का बाजार नहीं लगता था लेकिन मेले के लिए पिछले तीन चार साल से बालिकाओं के स्कूल एडम्स गर्ल्स स्कूल में दुकाने झूले और रंगारंग कार्यक्रमों से न केवल नाबालिग स्कूली बालिकाओं के विद्यालय का माहौल बिगड़ा है उनकी पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हुआ है अपितु स्थानीय निवासियों को विश्वास में लिए बगैर एसआरसाह रोड बंद करने से इस सड़क से आवागमन करने वाले स्थानीय निवासी भी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में स्कूलों के आसपास इस प्रकार के आयोजन ना किये जायें।


महोदय शिखर तिराहे से एनटीडी तक के लगभग तीन किलोमीटर के दायरे के हजारों स्थानीय निवासियों के लिए एल आर साह रोड ही आवागमन का एकमात्र मार्ग है इसी सड़क से लगा हुआ एक अन्य वैकल्पिक मार्ग रानीधारा रोड सीवर लाइन की खुदाई कार्य के कारण लंबे समय से आवागमन के लिहाज से बेहद संवेदनशील है व पिछले दिनों हुई बरसात के बाद से बंद है जिससे एल आर साहू रोड के अलावा आवागमन हेतु अन्य कोई विकल्प ही नहीं है।

महोदय एल आर साहू रोड अल्मोड़ा बेहद संकरी सड़क है,और सड़क पर अधिकतर स्थानों में प्रशासन द्वारा दुपहिया वाहनों की पार्किंग या वाहन खड़े करने की अनुमति है, अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया इस सड़क के आसपास भविष्य में किसी भी तरह के मेले के अस्थाई बाजार अथवा प्रदर्शनी की अनुमति नहीं देंगे व यह भी सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में इस तरह के कोई भी मेले, अस्थाई बाजार, प्रदर्शनी इत्यादि शहर से हटकर जीआईसी मैदान, एआईसी मैदान, मांडल फील्ड, सिमकनी मैदान, मल्ला महल (पुरानी कलैक्ट्रेट में लगाए जाएं।

You missed