Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

केंद्र सरकार कर रही है गंदी राजनीति:- दानिश कुरैशी


अल्मोड़ा आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी से आक्रोशित आप कार्यकर्ताओं ने सांसद की गिरफ्तारी को विपक्ष की आवाज कुचलने की कोशिश बताया गई। बृहस्पतिवार को विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के यूथ विंग जिला अध्यक्ष दानिश कुरैशी ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से दिल्ली में शराब मामले की जांच कर रही विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों को अभी तक जांच के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा केंद्र सरकार की गलत नीतियोँ और भ्रष्टाचार पर सवाल उठाए जाने से बौखलाई सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों के दम पर विपक्ष की आवाज को कुचलना चाह रही है। आम आदमी पार्टी मोदी सरकार की इस तानाशाही के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ते हुए अपना संघर्ष जारी रखेगी। आप नेता ने आरोप लगाया कि दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद चुनाव से पूर्व किए किए गए सभी वायदे पूरे करने से भारतीय जनता पार्टी अपने भविष्य को लेकर आशंकित है। इसी कारण वह आम आदमी पार्टी के स्वच्छ छवि के नेताओं पर लांछन लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिशें कर रही है। जैसे जैसे लोकसभा चुनाव निकट आ रहा है वैसे वैसे केंद्र सरकार का सरकारी एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी नेताओं पर शिकंजा कसता जायेगा। लेकिन विपक्ष सरकार की इन हरकतों के सामने हार मानने वाला नहीं है।

विपक्ष के सवालों से बौखलाई भाजपा सरकार:-सोहित भट्ट

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सोहित भट्ट ने कहा कि भाजपा किसी भी प्रकार से विपक्ष को खत्म करने में लगी है, सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठा रहे विपक्षी नेताओं को ED और सी बी आई का डर दिखाकर या तो अपने साथ किया जा रहा है , या उनको जेल में डाला जा रहा है, उन्होंने कहा कि सांसद संजय सिंह लगातार राज्यसभा और आंदोलनों के जरिये भाजपा के कुशासन के खिलाफ आवाज उठाते रहे है, जिस कारण पहले उनको संसद से बहत किया गया, और अब गिरफ्तार कर लिया गया है, भाजपा को विपक्ष को कुचनले की जगह काम पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने भाजपा के इस कदम को बौखलाहट में लिया कदम बताया।

संयुक्त विपक्ष के “I.N.D.I.A.” गठबंधन के नेतृत्व में जनता को गोलबंद कर इस तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंककर जनता को इनसे मुक्ति दिलाई जाएगी। इस दौरान युवा मोर्चा कुमाऊं प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष सोहित भट्ट अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मुमताज़ खान विधानसभा अध्यक्ष रेशमा अंसारी सबाना अंसारी अमित भट्ट दीपक भट्ट अजय भट्ट मुकेश अधिकारी विनय कुमार पंकज कुमार विरोध प्रदर्शन में, आदि लोग मौजूद रहे।