जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़
“नेत्र शिविर का आयोजन”
दो दिवसीय 4 October व 5 October को नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आई क्यू अस्पताल कर्बला क़े ओर से 107 जवानों के आँखों का परीक्षण किया गया तथा चश्में व दवाई लेने की सलाह दी गयी! अधिकतर जवानों को राय दी गयी कि मोबाइल फोन का प्रयोग कम से कम करे! दूसरे दिन के परीक्षण में अधिकतर जवान युवा और उनकी आंखे काफी स्वास्थ्य थी! सभी जवान को हरि सब्जियां व पोष्टिक भोजन लेने की तथा आँखों के रोग बचने के उपाय बताये गये!
शिविर के सफल संचालन में ITBP के अधिकारियों का सहयोग रहा, जिसमें डिप्टी कमांडेड श्रीं रवि शंकर सिंह, श्रीं महेन्द्र पाल, श्रीं दुर्गेश नन्दन, श्रीं कृष्न कुमार तथा पूर्व SBI मेनेजर श्रीं मोहन कांडपाल का अत्यधिक सहयोग रहा! शिविर में आई क्यू अस्पताल के ओर से डॉ जे सी दुर्गापाल, भावना नेगी, सुंदर लटवाल, नीतेज बनकोटि, रोहित सिंह, राखी सहदेव, भुवन आदि का सहयोग रहा !
भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन जनहित में किए जाएंगे!