Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनता नामा न्यूज़ दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोडा- प्लस अप्रोच फाउंडेशन दिल्ली क्रन्तिकारी कदम उठाते हुए आपदा प्रभावित मयोली धौलादेवी गाव के पाच लोगो को नए मकान बना कर दिए जिससे जरूरतमंद ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर हैं l विधायक मोहन सिंह मेहरा ने एक कार्यक्रम में जरुरत मंद लाभार्थी आनन्द राम ,जगदीश राम ,पूरन राम आदि को नए घर सौपे कार्यक्रम में तहसीलदार भनोली बरखा जी प्लस एप्रोच संस्था प्रतिनिधि मनोज सनवाल ,कृष्णकांत तिवारी एवम ग्राम प्रधान गोकुल भट्ट एवम खीमानन्द पालीवाल ,डी के जोशी लक्ष्मण सिंह डसीला सहित अन्य लोग मौजूद रहे



इसके साथ ही प्लस एप्रोच संस्था द्वारा अनेको जरुरतमंदो को समय समय पर सहयता प्रदान की जाती रही हैं जिसके तहत शितलाखेत के ग्राम मटीला में भी जरूरतमंद ग्रामीणों को मकान दिए गए डोंबा निवासी दिव्यांग सौरभ तिवारी तीन भाई बहनों को मकान हेतु एक लाख पचास हजार रूपये की मदद की गयी l ग्राम बज्वार में भी दो जरूरतमंद युवतियों के विवाह करवाने में भी संस्था द्वार मदद दी गयी l संस्था द्वारा खेलो को बढ़ावा देने के लिए शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में आयोजित सतरंज प्रतियोगिता के आयोजन में भी आर्थिक सहयोग किया गया l संस्था प्रतिनिधि मनोज सनवाल ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज में गरीबो और जरुरतमंदों को सहायता पहुचना हैं संस्था इस कार्य को इसी तरह आगे बढाती रहेगी l