Tue. Dec 24th, 2024
Spread the love

नावि गावँ के नोउ लोग थे सवार

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

घटना स्थल के आस पास संचार सेवा थी ठप

जालपा और पलसिती झरने के बीच हुआ हादसा

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। यहाँ रविवार दोपहर धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग में थक्ती झरने के समीप नामारी में पहाड़ी से गिरे चट्टान की चपेट में आने से बोलेरो कैंपर दब गई।

हादसे में चालक सहित नौ लोगों की दबकर मौत की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल धारचूला से 45 किमी दूर है तथा घटना स्थाल में संचार सेवा काम नहीं कर रही है।

वाहन नाव गाव में होम स्टे चलाने वाले हरीश नवाल का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वाहन सुबह नाबि गांव से चला था तथा इसमें नावि गांव में छह लोग बैठे थे, जो चाला आ रहे थे। कुछ और लोग रास्ते में वाहन में बैठे सामारी में यह दर्दनाक हादसा हो गया।

पुलिस एसएसबी सेना, एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई, दुर्घटना स्थल जालपा और पलसिती झरने के बीच में स्थित है। बचाव दल वायरलेस सिस्टम के आदान प्रदान के साथ राहत और बचाव कर में जुटे हुए हैं। जीप नाबि गांव में होम स्टे चलाने वाले हरीश नबियाल की बताई जा रही है।

बता दे की धारपूला गुजी मोटर मार्ग सड़क आवाजाही के लिहाज से खतरनाक है। इस सड़क पर कम से कम 50 स्थान ऐसे हैं जहाँ से सुरक्षित निकलना किसी चुनौती से कम नहीं है। पिथोरागढ़ पुलिस के अनुसार मौके पर रेस्क्यू जारी है।