जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
जनतानामा/थाना प्रेमनगर
आज दिनांक 08-10-23 को कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना प्रेमनगर को सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़का खाराखेत (थाना मसूरी क्षेत्र) के पास नदी में नहाते वक्त डूब गया है, सूचना पर चौकी प्रभारी बिधोली मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो मौके पर आयुष जोशी पुत्र श्री दिलीप जोशी निवासी ग्राम कडोली अपर, बिधौली, थाना प्रेम नगर, देहरादून (उम्र 17 वर्ष) की ग्राम खाराखेत स्थित निवी नदी में नहाते वक्त डूब कर मृत्यु हो गई । जिसको 108 के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल देहरादून ले जाया गया, जिसे डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतक आयुष जोशी की पंचायत नामा के कार्रवाई की गई, मृतक आयुष माण्डूवाला स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र है। मृतक के परिवार का किराए में रहता है, तथा मूल रूप से ग्राम क्वारबन, तहसील/जनपद पिथौरागढ़, उत्तराखंड का निवासी होना ज्ञात हुआ है।