Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा -09अक्टूबर आज यहां जारी बयान में एस एस बी स्वयं सेवक कल्याण समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी एवं जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने शासन प्रशासन से प्रधानमंत्री जी के अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ प्रवास पर गुरिल्लों के शिष्टमंडल को मुलाकात का समय दिलाये जाने की मांग की है बयान में उन्होंने कहा है कि अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में गुरिल्लों के धरने का आज 5108दिन हो गये हैं गुरिल्लों द्वारा केन्द्र सरकार,राज्य सरकार तथा शासन प्रशासन को अपनी मांगों के ज्ञापन लगातार प्रेषित किये जा रहे हैं, ज्ञापनों पर कार्यवाही के स्थान पर सभी स्तरों पर ज्ञापनों को एक दूसरे स्तरों पर भेज देने के अलावा कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो रही है ।


केन्द्र सरकार जहां 9मई 2011को एस एस बी विभाग द्वारा गुरिल्लों के समायोजन हेतु भेजी गयी योजना पर कार्यवाही नहीं कर रही है तो, राज्य सरकार अपने ही शासनादेशों पर कार्यवाही नहीं कर रही है, अजीब बिडंबना है कि 9अगस्त 2023को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के मुख्यमंत्री के साथ 15-20दिन के भीतर मुख्यमंत्री के साथ उच्चस्तरीय बैठक कराये जाने के आश्वासन पर 2महाह होने पर भी बैठक का आयोजन नहीं हो सका है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा है कि मुख्यमंत्री स्वयं प्रधानमंत्री जी से गुरिल्लों के मुद्दे पर प्रभावी पहल करते हुए, उनके द्वारा केन्द्र सरकार को भेजी हिम प्रहरी योजना की स्वीकृति की मांग भी करैं पूर्व मुख्यमंत्री बी सी खंडूड़ी द्वारा भारत -नेपाल खुली सीमा पर निगरानी हेतु पर बिशेष बल बनाये जाने के प्रस्ताव पर विचार का अनुरोध करें। संगठन के पदाधिकारियों ने यह भी कहा है कि राज्य सरकार की ओर से आश्वासन के अनुरूप कार्यवाही नहीं होती है कि तो संगठन द्वारा प्रस्तावित नवंबर माह में देहरादून से दिल्ली पैदल मार्च तिथियां घोषित कर तैयारी प्रारंभ की जायेंगी जिस हेतु नवरात्रि के बाद संगठन की बैठक बुलाई जायेगी।