जनता नामा न्यूज़-दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोड़ा -एस एस जे कैंपस अल्मोड़ा के अंदर सरकार की आली निर्माण धीन कुलपति आफिस के पास गरगौट के ऊपर से कूड़े का ढेर बना हुआ है। सरकार एक ओर स्वच्छ भारत की बात कहती हैं दूसरी ओर कूड़े को लेकर आंखों में पट्टी लगायी हुयी हैं यह बिषय काफी सोचनीय है।
