Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनता नामा न्यूज़ दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड

राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अल्मोड़ा जिला के सीनियर वर्ग में एवं ‌सब जूनियर वर्ग में शामिल( प्रतिभाग कर )कनिष्का भंडारी ने रजत पदक एवं अवनि बिष्ट ने अपने भार वर्ग में रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। ताइक्वांडो प्रशिक्षण कमल कुमार बिष्ट जानकारी दी दोनों खिलाड़ी विगत कई वर्षों से उनके सफल प्रशिक्षण व कुशल नेतृत्व में विभिन्न प्रतियोगिताओं में कई पदक प्राप्त कर चुके दोनों प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अभी तक अपना सुंदर एवं बेहतर प्रदर्शन से अपनी शानदार सफलता का आगाज किया है उम्मीद है भविष्य में और बड़ी सफलताएं हासिल कर वह राज्य देश को और जिले का नाम रोशन करेंगे।



उनके प्रशिक्षक कमल कुमार बिष्ट ब्लैक बेल्ट राष्ट्रीय रेफरी पदक विजेता ने बताया इस प्रतियोगिता में देश के 28 राज्य‌ केंद्र शासित प्रदेश और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम में सी.आर.पी.एफ और सी.आई एस एफ पूरे भारतवर्ष की बेहतर टीमों ने उक्त राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता जो की पांच पांच अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक (नोएडा के इंडोर स्टेडियम) में संपन्न हुई। (ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया) के तत्वावधान में (उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ और जिला संघ नोएडा )के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता का स्तर हर दृष्टिकोण से अच्छा रहा।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिए प्रशिक्षण कमल कुमार बिष्ट को श्रेय दिया एवं खिलाड़ियों की अपनी मेहनत और लगन सलाम के साथ साथ माता-पिता के सहयोग के लिए भी प्रशंसा की ।
मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू बिष्ट श्री अन्नत बिष्ट (प्रशिक्षक योग )श्रीमती निरंजन पांडे (संरक्षक )कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा, श्री दीवान सिंह बिष्ट वरिष्ठ अधिवक्ता व (अध्यक्ष) विकास समिति दूंगाधारा, अल्मोड़ा जिला क्रीड़ा अधिकारी अल्मोड़ा अरुण बंग्याल विधायक श्री मनोज तिवारी जिला शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा पूर्व विधायक श्री कैलाश शर्मा श्री कुंदन कुमार बिष्ट गीता मेहरा जसोद सिंह बिष्ट, रूप सिंह बिष्ट,गिरिश मल्होत्रा, प्रदीप गुरूरानी पूर्व राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक कुंदन लटवाल श्री ललित लटवाल कुमारी ज्योति सतवाल श्री दीपक कांत पांडे सहित ताइक्वांडो खिलाड़ी और खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त कर बधाइयां दी।