भुवन जोशी जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
मंगलवार देर शाम किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे लम्बे समय से कलर डॉप्लर, CT स्कैन मशीन, दवाओं, और ब्लड टेस्ट अस्पताल में करवाने की माँग करते रहे है
स्टोर से बाहर की गैर जरूरी दवाइयां लिखने पर होगी कार्यवाही
जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान ईएनटी विशेषज्ञ के बारे में मिली शिकायतों पर स्वास्थ्य सचिव ने सीएमएस को निर्देशित किया।

अल्मोड़ा-जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने पहुँचे स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने मंगलवार देर सायं जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने डेंगू बीमारी को रोकने के लिए अस्पताल के डेंगू वार्ड में मच्छरदानी सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

चिकित्सालय में पानी की निकासी, साफ़ सफाई और दवा के छिड़काव की उचित व्यवस्था करने को कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर सेंटर के कार्यों में तेजी लाते हुए काम करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिए। उन्होंने चिकित्सालय में इमरजेंसी, ओटी, भर्ती मरीजों का हाल जाना। राजेश कुमार ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता करने के साथ ही अस्पताल से उन्हें दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली।

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे लम्बे समय से कलर डॉप्लर, CT स्कैन मशीन, दवाओं, और ब्लड टेस्ट अस्पताल में करवाने की माँग करते रहे है
कलर डाप्लर और CT सीटी स्कैन मशीन लगाए जाने और इन मशीनों के अभाव में जो मरीजो की फजीहत हो रही थी, उसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे लगातार सरकार सीएमओ, सीएमएस और उच्चाधिकारियों से लगातार वार्ता कर रहे थे। उनके प्रयासों से सेनेटाइजर मशीन, आयुष्मान कार्ड , चिकित्सालय में हो रहे टेस्ट का सैम्पल एक ही बार मे निकलवाना,दवाएंओ चिकित्सालय में उपलब्धता करवाने के सफल प्रयास आदि।
न्यूरो सर्जन की नियुक्ति पर नियमो का हवाला देते हुए स्वास्थ्य सचिव असमर्थता जताई।
रेड क्रॉस के अध्यक्ष मनोज सनवाल ने स्वास्थ्य सचिव राकेश कुमार के समक्ष बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से निजाद के लिए जिला चिकित्सालय में कलर डॉप्लर , ब्लड सेपरेशन, मशीन और न्यूरो सर्जन की नियुक्ति की माँग की। सनवाल ने कहा कि अगर किसी गर्भवती के नार्मल अल्ट्रासाउंड में बच्चे में कोई दिक्कत लगे तो उसके लिए सेकिंड स्टेज का अल्ट्रासाउंड (कलर डाप्लर) करवाना होता है जिसके लिए मरीज को हायर सेंटर जाना पड़ता है, अल्मोड़ा से हल्द्वानी सड़क की हालत को देखते हुए यह यात्रा जच्चा बच्चा दोनों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव ने हामी भरी और पीएमएस डॉ गरकोटी से इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। साथ ही न्यूरो सर्जन की नियुक्ति पर नियमो का हवाला देते हुए असमर्थता जताई।
न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन द्वारा जिला चिकित्सालय में बाहर की दवाओं और टैस्ट का मुद्दा किया था प्रकाशित
उन्होंने कहा कि कुछ शिकायतों के सन्दर्भ में उन्होंने सीएमओ और सीएमएस को निर्देशित किया है। बीते दिन अस्पताल में न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन द्वारा जिला चिकित्सालय में बाहर की दवाओं और टैस्ट का मुद्दा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिस पर स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि स्टोर में उपलब्ध दवाईयों के अलावा बाहर की गैर जरुरी दवाईयां मरीज को ना लिखें, ऐसा पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। वहीं जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान ईएनटी विशेषज्ञ के बारे में मिली शिकायतों पर स्वास्थ्य सचिव ने सीएमएस को निर्देशित किया।
यहाँ निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊँ मंडल डॉ. तारा आर्य, सीएमओ डॉ. आर सी पंत, सीएमएस डॉ. एच सी गड़कोटी, अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपांकर डेनियल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम दीपक भट्ट मौजूद रहे।