Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा

जनतानामा अल्मोड़ा यहां एस एस जे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के योग विभाग में अचानक एक 09 फीट लंबे कोबरा सांप घुस आया। इतने विशाल सर्प को देख विभाग में अफरातफरी मच गई। वन विभाग की ओर से सांप का रेस्क्यू कर सकुशल जंगल में छोड़ दिया गया है।


कोबरा सांप को देख अफरातफरी का माहौल

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को एसएसजे विश्वविद्यालय के योग विभाग में एक विशाल कोबरा प्रजाति का एक विशाल सर्प कोबरा घुस आया। करीब 09 फीट लंबे इस सर्प को देख वहां अफरातफरी मच गयी।

हर बार की तरह तत्काल पहुंचे सभासद अमित साह मोनू

इस बीच किसी ने कंप्यूटर साइंस की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनामिका पंत एवं डॉ. सुशील चंद्र भट्ट द्वारा लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू को इस विषय में अवगत कराया। जिसके बाद सभासद द्वारा इसकी जानकारी वन क्षेत्र अधिकारी मोहन राम आर्या को दी गई।

कोबरा नाग के रेस्क्यू में लगे 15 मिनट

सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग के गिरधर बोरा, मोहन भाकुनी पहुंचे। जिनके साथ सभासद अमित साह ‘मोनू’ भी मौजूद रहे। करीब 15 मिनट की मेहनत के पश्चात इस 9 फीट लंबे कोबरा प्रजाति के सर्प का रेस्क्यू कर लिया गया।

शिक्षकों विद्यार्थियों ने ली राहत की सांस

सांप पकड़े जाने के बाद वहां मौजूद शिक्षकों व विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली। इस सर्प को सुरक्षित उसे जंगल में छोड़ दिया गया। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनामिका पंत एवं डॉ. सुशील चंद्र भट्ट व योग के विद्यार्थियों द्वारा सभासद अमित साह मोनू का आभार जताया गया। साथ ही उनके साथ आए भावेश पाण्डे वन विभाग के गिरधर बोरा मोहन भाकुनी का आभार प्रकट किया गया।