Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा

अल्मोड़ा आजकल सभी जगह राम लीला ओर दुर्गा पंडालों की धूम है अल्मोड़ा में अनेक जगह रामलीलाओं का मंचन चल रहा है, पर धारानौला रामलीला में मनोज सनवाल द्वारा त्रिसरा का जो भयानव और जीवांत अभिनय किया गया, जिससे दर्शकों में अत्यधिक उत्साह और भय का सा माहौल रहा। उनके इस अभिनय की प्रसंशा मुख्यतः बच्चों द्वारा की जा रही है, आज की रामलीला में सूर्पनखा, खर, दूषण आदि का मंचन हुआ, रामलीला में मुख्य अथिति बरामण्डल के विधायक मनोज तिवारी रहे,


अथिति तारा जोशी अमरनाथ नेगी कपिल मल्होत्रा कापड़ी जी महेश नाथ गोस्वामी कमेटी केमानोज सनवाल दीपक जोशी कमल तिवारी मुकेश मेहता, दीपक गुरूरानी उमाशंकर मेडी अमित भट राजुल बंसल आदि शामिल रहे।