जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा

अल्मोड़ा आज दिनांक 22अक्टूबर को रेडक्रॉस सोसायटी अल्मोड़ा के द्वारा ग्राम सभा खत्यारी में करीब 50 गरीबों व पात्र लाभार्थियों को स्वच्छता किट 40 , टूटे मकान हेतु तिरपाल 10 , डिनर सेट 02 तथा ग्रामसभा हेतु स्ट्रेचर दिए गए। इस जनहित के कार्यक्रम का आयोजन व संचालन सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व ग्राम प्रधान हरीश कनवाल द्वारा किया गया । इस अवसर पर डा. जे. सी. दुर्गापाल से. नि. महानिदेशक स्वास्थ व अध्यक्ष स्वास्थ प्रकोष्ठ रेडक्रॉस अल्मोड़ा द्वारा ग्रामवासियों को रेडक्रॉस के कार्यों की जानकारी दी गई तथा स्वस्थ जीवन यापन हेतु साफ सफाई के महत्व पर प्रकाश डाला गया। दो व्यक्तियों द्वारा रेडक्रॉस की सदस्यता भी ली गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष रेडक्रॉस मनोज सनवाल, कोषाध्यक्ष आशीष वर्मा, बी. एस. मनकोटी जी, सदस्य शंकर दत्त भट्ट तथा अनेकों ग्रामवासी उपस्थित थे।