जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा आज आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा के यूथ विंग जिला अध्यक्ष दानिश कुरैशी के नेतृत्व में अल्मोड़ा नगर में बढ़ती आवारा पशुओं की तादाद को लेकर बाड़ा बनाने , गायों, सांडों,बंदरो कुत्तों की समस्या को लेकर नगरपालिका ईओ के माध्यम से नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी जोशी को ज्ञापन सौंपा, उन्होंने कहाँ कि नगर में आवारा पशुओं का आम रास्तों में घूमना, तथा बाजार मे आवारा पशुओं का आपसी संघर्ष तथा गोबर अथवा मल त्याग से बाजार में गंदगी के साथ ही साथ सभी बच्चों और बड़ों के लिए खतरा बने हुए है,

एक दिन की दिक्कत नही हर रोज बन्दरो,कुत्तों,गाय,सांड के शिकार अस्पताल में आते है
आवारा पशु नगर की मुख्य सड़कों पर आवारा घूमते हैं जिससे कई वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं और दुर्घटना का भय बना रहता है।
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि
(1) जानवरों के लिए नगर में बाड़े की व्यवस्था की जाए
(2)नगर में कुत्तों द्वारा बच्चों या बड़ो को काटने का भय या घटनाएं हो रही है अतः कुत्तों का बाह्यकरण कराया जाए तथा नगर में जिन मोहल्लों में जिन-जिन पोइंट पे कुत्ते हैं वहाँ पे उचित प्रकाश व्यवस्था की जाए। तथा बन्दरो को पकड़कर बन्दर बाड़े या उनके बधियाकरण की व्यवस्था की जानी चाहिए, अगर आवारा पशुओं पर नगरपालिका द्वारा उचित कार्यवाही नहीं हुई तो हम सब नगरवासी आंदोलन को बाध्य होंगे तथा सारे आवारा पशुओं को पकड़कर नगरपालिका में बाँधने को मजबूर होंगे तथा उनकी सारी जिम्मेदारी फिर आपकी होगी। मुख्यतः गौवंश के वो पशु जिनके टैग लगा है उनके मालिको के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर उनसे अर्थ दंड लगाना इसपर रोक के लिए कारगर साबित होगा, ज्ञापन देने वालो में आप के जिला सचिव नवीन बबलू आर्या दीपक भट्ट अमित भट्ट भास्कर जीना प्रदीप जीना अखिलेश आगरी नितिन आगरी मनव्वर अंसारी सवाब कुरैशी आदि लोग उपस्थित रहे