Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ दिनेश भट्ट उत्तराखण्ड

राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार एवं वैभव लक्ष्मी लोक समवृद्धि संस्था, नैनीताल द्वारा आयोजित महिलाओं की व्यवसायिक सुरक्षा और सतत् आजीविका के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाना इस विषय में एस0 एच0 जी0 महिलाऐ जोखिम प्रबंधों और शिक्षकों को नारायणबगढ़ विकासखण्ड के मींग में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन ग्राम संगठन के अध्यक्ष करण सिंह एवं महिला मंगल दल मींग की अध्यक्ष कविता देवी जी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में मींग क्षेत्र की 26 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। विषेशज्ञों का कहना था की महिलाओं को अपनी आजीविका संवर्धन के लिए आगे बढ़ने के प्रयास हमेशा जारी रखने चाहिए। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति में कोई न कोई कला होती है। आप उसे निखार कर उसे आजीविका संवर्द्धन के रूप में अपना सकती है। कार्यक्रम में पहुॅची महिलाओं ने अपने क्षेत्र में किये जा रहे आजीविका बढ़ाने के प्रयासों के बारे में जानकारी दी साथ ही बताया उनमें से कई महिलाएॅ बेकरी संचालन, जूस और अचार निर्माण का कार्य कुशलतापूर्वक कर रही हैं साथ ही कई महिलाएं जैविक कृषि कर रहीं है और पालीहाउस के माध्यम से सब्जी उत्पादन कर रही हैं जिससे वे अपना रोजगार सतत् रूप से चला रही है। प्रशिक्षण में परियोजना समन्वयक  हेमा हयांकी, सौरभ जोशी, संदर्भ व्यक्ति विजय रूदियाल, शशीकांत बहुगुणा, लक्ष्मण प्रसाद, कविता देवी आदि ने प्रतिभाग किया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागी गौरा देवी, जय मा दुर्गा, जय मा लक्ष्मी, जय मींगेश्वर, जय माँ भगवती स्वंय सहायता समूहों से प्रतिभागी उपस्थित थे।