जनतानामा न्यूज़ दिनेश भट्ट उत्तराखण्ड
भारत सरकार के एन0सी0एस0टी0सी0 विभाग के सहयेाग से वित्त पोषित एवं युबीटेड संस्था के माध्यम से संचालित परियोजना में जनपद बागेश्वर के काफलीगैर में जैवविविधता सुरक्षा मानव व जंगली जीव द्वन्द्व के धटाव के लिए विज्ञान जागरूकता गोष्ठि का संचालन किया गया इसमें स्थानीय समुदाय को मानव व जंगली जीव द्वन्द्व धटाव एवं क्षमतावर्धन पर डाॅ एन.एन.सिंह द्वारा प्र्यावरण तनाव संधर्ष पर स्थानीय समस्याओं को बतलाया गया एवं जंगली जानवरों और मानव के बीच लगातार हो रहे संधर्ष एवं इसे रोकने के प्रयासों को समझाया गया कृषि क्षेत्र में आ रही कमी जंगलों में प्राकृतिक संसाधनों का अवैज्ञानिक दोहन, मौसम में आ रहे परिवर्तन का जंगली जानवरों पर हो रहे प्रभावों से अवगत करवाया गया एवं इसके समाधान पर विस्तृत जानकारीयां प्रदान की जिसमें वनीकरण, जंगलों की आग की राकथाम व बचाव, एवं प्राकृतिक सम्पदा की सुरक्षा में मानव के कर्तव्य क्या होने चाहिए, जैवविविधता को जानने एवं इसमें आ रहे परिवर्तनों से जानवर मानव को परेशान कर रहा है, जंगलों में फलदार पेडों की कमी चारे प्रजाती का दोहन रोकना एवं वनीकरण करना द्वन्द्व से फसलों को बचाने के वैज्ञानिक तरीके, जैविक बाढ, जानवरो को जंगलों एवं खुले में खाने देने की आदतो को रोकना इत्यादि पर जानकारीयां प्रदान कि यहां पर उपस्थित ग्राम बिलोरी, मटेला, ओखलीसिरोत, करासीबुगा, गैरीगाढ करासी एवं काफलीगैर के स्थानीय समुदाय के सदस्यों ने प्रतिभाग किया जिसमें जंगली जीव एवं मानव के बीच हो रहे द्वन्द्व को राकने के प्रयासों को समझा।
